बीगोद– कस्बे के बालाजी चौक के वार्ड नंबर साथ में जल जीवन मिशन के तहत करीब एक महीने पहले खोदे गए गड्ढों भरने के बाद अव्यवस्थित मार्ग परेशानी का सबब बना जिस दौरान बडे- बडे खंडों में निकलना दुभर हो रहा है। साथ ही पानी के दौरान कीचड़, गंदगी व्याप्त हो रही मच्छर पनप रहे। अव्यवस्थित मार्ग से लोगों को निकलने मे परेशानी के दौरान चोटिल हो कर गिर रहे। राहगीरों व वार्ड के लोगों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत आन फान में डाली गयी। चम्बल की पाईप लाईन परेशानी का सबब बनी। लेकिन ठैकेदार, अधिकारी अधूरा काम करके अनजान बन बैठे। (फोटो कैप्सन– वार्ड नंबर 7 में जलमिशन की लापरवाही से अवस्थित रोड से आमजन परेशान हैं)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग
