Breaking News

सरकार के फरमान को भी नजर अंदाज़ कर रहे उनके मातहत

 

संवाददाता मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS मवई अयोध्या

✍️सहकारी समिति मांजनपुर में किसानों को नहीं मिल रही खाद,किसान परेशान

31/07/2021 मवई अयोध्या – एक तरफ जहां राज्य सरकार किसानों की आय दोगुना करने का दावा कर रही है,लेकिन धरातल पर हकीकत कुछ और ही है। कर्मचारियों की लापरवाही के चलते किसानों को खाद के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है।मामला रुदौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत सहकारी समिति मांजनपुर का है जंहा किसानों को खाद नही मिल रही है।लगातार चक्कर काटने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है।किसान लंबा इंतजार करने के बाद मायूस होकर लौटने को मजबूर हैं। ऐसे में किसानों की रोपी गई धान की फसल प्रभावित हो रही है।

 

किसानों ने बताया कि सुबह से खाद के लिए समिति पर बैठे हुए है लेकिन खाद नही मिल पा रही है।किसानों ने समिति के सचिव को फोन किया तो सचिव ने बताया कि हमारे घर के पास पानी गिर रहा है आज नही आ पाऊंगा।जबकि यहाँ पानी नही गिरा और किसान इंतजार करते रहे।किसानों ने यह भी आरोप लगाया कि खाद गोदाम में होने के बावजूद किसानों को नहीं मिल रही।और अपने चहेतों को ही खाद वितरण करते है।गरीब व छोटे किसानों को दर दर भटकना पड़ता है।और बाहर से मजबूर होकर बाजार से ब्लैक में अधिक दाम देकर खाद ख़रीदना पड़ता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मतदाता जागरूकता पर हुए विविध कार्यक्रम

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव लोकतंत्र की रक्षा के लिए जाति, धर्म, …