Breaking News

किशोरावस्था में खानपान की सही आदतें बनाती है सेहतमंद: बीसीएमओ

 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी शिविर में हुई स्वास्थ्य जांच।

मनीष दवे IBN NEWS

जसवंतपुरा :-

निकटवर्ती ग्राम पंचायत कलापुरा में मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविर का आयोजन हुआ। बीसीएमओ डॉ. बाबूलाल पुरोहित की उपस्थिति में सरपंच गोविंद लोहार के आतिथ्य में शिविर का शुभारंभ हुआ। डॉ. पुरोहित ने बताया कि स्वास्थ्य सुधार में किसी बीमारी का निदान आखिरी समाधान है, जबकि अब आमजन को अस्वस्थ होने से रोकना बहुत जरूरी हो गया है। इसके लिए परिवार में खानपान का विशेष ध्यान रखना आज की आवश्यकता है।
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि किशोरावस्था में बच्चों में खानपान की बिगड़ती आदतों से खून की कमी होना चिंताजनक है।

शिविर के दौरान विभिन्न चिकित्सा विशेषज्ञों की सेवाएं उपलब्ध रही। लैब जांच, कोविड टीकाकरण, ई संजीवनी सेवा सहित मरीजों को निशुल्क दवाई वितरण की गई।
इस दौरान डॉ. रमेश चौधरी फिजीशियन, डॉ. अमित बालेसा, डॉ. रामदेव चौधरी, नेत्र सहायक, दिनेश प्रजापत मेल नर्स, एसटीएस जितेंद्र सिंह, लैब जांच टीम के अनिल कुमार, धीरज कुमार, त्रिलोकपुरी ई सेवा, सुमन एएनएम, कार्यकर्ता रेखा, शारदा राव, कैलाश कंवर सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित थी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

एनपीटीआई में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स सिम्पोजियम का आयोजन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान …