Breaking News

गाजीपुर:14 जून को लगेगा रोजगार मेला एवं कॅरियर काउंसलिंग का होगा आयोजन

टीम आईबीएन न्यूज

राकेश की रिपोर्ट

गाजीपुर। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद गाजीपुर में अधिक से अधिक बेरोजगार युवकों को सेवायोजित कराने के उद्देश्य से नेशनल प्राइवेट आई0टी0आई0, फूल्लनपुर, बीकापुर, गाजीपुर में रोजगार मेला एवं कॅरियर कॉउंसलिंग का आयोजन 14.जून को प्रातः 10.00 बजे से आयोजित किया जायेगा। इस मेले में विभिन्न कम्पनियाँ/नियोजक प्रतिभाग करेगे।

प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से वीजन इण्डिया सर्विस प्रा0 लि0 द्वारा सुजुकी मोटर गुजरात प्रा0लि0 द्वारा ट्रेनी पद हेतु चयन किया जायेगा, इसमें केवल पुरूष अभ्यर्थी ही प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनकी अर्हता इस प्रकार है- शैक्षिक योग्यता- हाईस्कूल (न्यनतम 40 प्रतिशत) आई0टी0आई0 सभी ट्रेड (कोपा व ड्राफ्टमैन को छोड़कर) (न्यनतम 50 प्रतिशत), उम्र- 18- 26 वर्ष के बीच। नियोजक/कम्पनियों द्वारा अपने रिक्तियों सम्बन्धी समस्त विवरण विभागीय वेबसाइट पोर्टल-https://rojgaarsangam.up.gov.in पर प्रदर्शित कर दिया गया है।

अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल पर अपना पंजीयन कराकर इच्छुक कम्पनियों में अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार रोजगार संगम पोर्टल पर अपना आवेदन कर उक्त मेले में प्रातः-10.00 बजे समस्त शैक्षिक योग्यता के मूल प्रमाण- पत्रों/छाया प्रति के साथ प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, इस सम्बन्ध में कोई मार्ग व्यय देय नहीं होगा। विस्तृत जानकारी हेतु जिला सेवायोजन कार्यालय में भी सम्पर्क कर सकते हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल

  मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में हाइवा ने ट्रक में पीछे से …