Breaking News

योग के साथ साथ शुद्ध पेय जल का होना जरूरी है – ब्लाक प्रमुख छटठू यादव

देवरिया – भलुअनी विकास खंड के स्थानीय बाजार स्थित ग्राम सचिवालय खुखुन्दू में विंग्स वेलफेयर एंड इलेस्ट्रेशन आफ ग्रामीण निधि समिति लखनऊ के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें योग के साथ-साथ शुद्ध जल का भी होना जरूरी है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भलुअनी के ब्लॉक प्रमुख छट्ठू यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में जल के बारे में जागरूक करना तथा हर घर जल को जन जन तक पहुंचाना है।सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजना से संबंधित कार्यक्रमों को आम जनमानस तक पहुंचना है, योग दिवस पर कार्यक्रम और नाटक के माध्यम से लोगों को योग के साथ शुद्ध जल भी पीना जरूरी है। इसके लिए जल को बचाना है जल ही जीवन है।

इस दौरान जिला उपाध्यक्ष भाजपा काशीपति शुक्ला, जिला कोऑर्डिनेटर राजेश यादव रूप श्री ,अनिल राय, भूपेंद्र पासवान, धीरज सिंह ,गोविंद कुमार गौतम, धीरेंद्र यादव, ललित नारायण, कृष्णकांत, सत्येंद्र कुमार, नवी रसूल. उपेन्द्र कुमार अनिल राय. आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन आलोक तिवारी ने किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवनीत प्रताप बने केंद्रीय पार्षद।

मीरजापुर, जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के इमिलिया चट्टी अंतर्गत अतरौली कला गांव निवासी जय …