Breaking News

नौकायान चौकी इंचार्ज द्वारा चार पहिया एवं दो पहिया वाहनो का चेकिंग किया गया

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज बृहस्पतिवार को थाना रामगढ़ ताल क्षेत्र के चंपा देवी पार्क पर नौकायान चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक विजय कुमार व आरक्षी नीरज कुमार एवं जनपदीय एंटी रोमियो आरक्षी आशिक अली, आरक्षी गौरी शंकर यादव, आरक्षी शुभम कुमार कुशवाहा, महिला कांस्टेबल पूनम यादव, महिला कांस्टेबल कुमारी साधना, महिला कांस्टेबल उमा द्वारा आज शाम 6:00 बजे को संघनन चेकिंग किया गया। शाम के समय सड़कों पर लोगों की चहल पहल बराबर लगी रहती है। इसके चलते पैडलेगंज से लेकर नौकायान तक लोग आते जाते नजर आ रहे थे, जिसको लेकर नौकायान चौकी इंचार्ज द्वारा बिना हेलमेट लगाए हुए दोपहिया वाहनों एवं बिना सीट बेल्ट लगाए चार पहिया वाहनों का चालान किया गया। एवं जामा तलाशी भी की गई। रामगढ़ ताल थाने की पुलिस ने आज बृहस्पतिवार को जगह-जगह पहुंचकर बिना मास्क लगाए लोगों को घूमते देखा तो उन्हें रोककर उनसे घूमने का कारण पूछा। सही कारण ना बताने पर चालान काटा गया कुछ को चेतावनी देकर उन्हें घर पर रहने को कहा। लोगों को सख्त हिदायत भी दी गई।बताया गया कि तीसरी लहर आने वाली है और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देख कर राहगीरों से पालन करने को कहा और आवश्यक काम हो तो मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले।बगैर मास्क के कोई भी घर से न निकले करोना संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए सभी लोग मास्क का इस्तेमाल करें।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …