Breaking News

सालों से जर्जर नाला व पुलिया में साईकिल व मोटरसाइकिल सवार गिर रहे हैं, पालिका प्रशासन मस्त

कई सालों से नाला में जमा है कूड़ा, नही होता सफाई, सपा अध्यक्ष ने उठाई दुरुस्त की मांग

मीरजापुर। अहरौरा नगर पालिका परिषद क्षेत्र के नई बाजार व बूढ़ादेई पुराना पुलिस चौकी के पास सालों से जर्जर नाला होने के कारण साइकिल, मोटरसाइकिल सवार एवं रिक्शा, चलते आमराहगीर नाला में गिर जाते हैं कुछ दिन पूर्व में ही एक रिक्शा चालक परिवार को लेकर जा रहा था तभी नाला में जा गिरा जिससे गंभीर चोटे आई थी।

लगभग 100 मीटर तक नाला में कूड़ो का लगा है अंबार नहीं होता की साफ-सफाई क्षेत्रीय लोगों के शिकायत करने पर सपा नगर अध्यक्ष मुमताज अहमद ने पालिका अध्यक्ष ओमप्रकाश केसरी व अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह से अति शीघ्र नाला की साफ सफाई व जर्जर पुलिया को दुरुस्त कराने की मांग की है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

तेज रफ्तार हाइवा ने ट्रक को पीछे से मारी टक्कर, चालक घायल

  मीरजापुर। अहरौरा थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में हाइवा ने ट्रक में पीछे से …