Breaking News

थाना लालगंज क्षेत्रान्तर्गत वाहन से दुर्घटना कर पंचायत मित्र की हत्या का अनावरण, ग्राम-प्रधान सहित 05 अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त पिकअप व कार वाहन बरामद —

थाना लालगंज , जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 05.06.2024 को वादी संजय कुमार मौर्या पुत्र किशुन प्रसाद मौर्या निवासी लहंगपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध वादी के भाई राजीव कुमार मौर्या की षड़यंत्र के तहत वाहन से दुर्घटना कर मृत्यु कारित करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-129/2024 धारा 279,304ए,120बी,427 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देश दिये गये ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए दिनांकः 13.06.2024 को थाना लालगंज व एसओजी/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित 05 नफर अभियुक्त 1.रामनरेश मौर्या पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी मड़वा नेवादा, कोठी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 2.दिनेश मौर्या पुत्र बेचु प्रसाद मौर्या, 3.शिवकुमार पुत्र श्यामनारायण, 4.संतोष कुमार मौर्या पुत्र सत्यानारायण मौर्या निवासीगण डांगरकेरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, 5.सतीश मौर्या उर्फ मौर्या पुत्र रामआसरे मौर्या निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली को अंतर्गत धारा 302,201,34 भादवि में गिरफ्तार किया गया ।
घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बोलोरो पिकअप UP 63 BT 0364 व महिन्द्रा टीयूवी UP 63 AE 1519 बरामद कर अऩ्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया तथा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
पुछताछ विवरण-
                अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि राजीव कुमार मौर्या (मृतक) ग्राम कोठी में पंचायत मित्र के रूप में कार्यरत थे । जहां राजीव कुमार मौर्या (मृतक) द्वारा ग्राम प्रधान रामनरेश मौर्या के मनरेगा योजना में किये जा रहे अनैतिक कार्यों में विरोध व हस्तक्षेप किया जाता था । पूर्व में ग्राम प्रधान रामनरेश व राजीव कुमार मौर्या (मृतक) में मध्य इसी बात को लेकर वाद-विवाद , गाली-गलौज व मारपीट भी हो चुकी थी । ग्राम सभा से अवैध कमाई नही होने से क्षुब्द होकर ग्राम प्रधान रामनरेश द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर योजना बनाकर राजीव कुमार मौर्या (मृतक) की चार पहिया वाहन से दुर्घटना कर हत्या कर दी गयी थी ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. रामनरेश मौर्या पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मौर्या निवासी मड़वा नेवादा, कोठी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
2. दिनेश मौर्या पुत्र बेचु प्रसाद मौर्या निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-35 वर्ष ।
3. शिवकुमार पुत्र श्यामनारायण निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
4. संतोष कुमार मौर्या पुत्र सत्यानारायण मौर्या निवासी डांगरकेरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष ।
5. सतीश मौर्या उर्फ मौर्या पुत्र रामआसरे मौर्या निवासी रामगढ़ थाना बलुआ जनपद चन्दौली, उम्र करीब-30 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-129/2024 धारा 302,201,34 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी —
 घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन बोलोरो पिकअप UP 63 BT 0364 व महिन्द्रा टीयूवी UP 63 AE 1519 .
 04 अदद मोबाइल फोन ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव थाना लालगंज मय पुलिस टीम ।
उप निरीक्षक संजय सिंह प्रभारी एसओजी मय पुलिस टीम ।
उप-निरीक्षक मानवेन्द्र सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यूपी का परसेप्शन बदला, अब यूपी बना नए इंडिया का नया ग्रोथ इंजन:विजय बहादुर पाठक

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष यादव प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा और सुशासन की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *