धूमधाम से मनाया जायेगा
मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :- शहर में माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी का पर्व 15 जून को धूमधाम से मनाया जायेगा। तहसील अध्यक्ष महादेव राठी ने बताया कि 15 जून को सुबह समाज के न्याति नोहरे में भगवान महेश की पूजा का आयोजन होगा ।
फिर भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी , जिसमे समाज बंधु बड़ी संख्या में भाग लेंगे ।
शोभायात्रा विभिन्न मार्गो से होती हुई समाज के न्याति नोहरे में पहुंचेगी फिर महाआरती व भोजन प्रसादी का आयोजन होगा।
महेश नवमी का अपना एक अलग ही महत्व है। प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ महीने के शुक्ल पक्ष की नवमी को महेश नवमी पर्व मनाया जाता है। यह दिन मुख्य रूप से भगवान महेश और पार्वती की आराधना को समर्पित होता है।