Breaking News

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अहरौरा पुलिस द्वारा पैरामिलिट्री के साथ क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च।

 

ब्यूरो रिपोर्ट विकाश चन्द्र अग्रहरी IBN NEWS मिर्ज़ापुर

मीरजापुर। उत्तर प्रदेश आगामी विधानसभा निर्वाचन-2022 को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिन शनिवार को मड़िहान नक्सल सीओ अजय राय व अभिनव आनंद कमान्डेन्ट (एडहाक) सीआरपीएफ के नेतृत्व मे अहरौरा थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह व नगर चौकी प्रभारी कुँवर मनोज सिंह ने मय पुलिस टीम एवं पैरामिलिट्री फोर्स के साथ थाना अहरौरा क्षेत्र में नगर कस्बा होते हुए जुड़ूई गांव से जिगना,

कुदारन से अधवार से पुनः कुदारन होकर मोहनुद्दीनपुर से सोनपुर, खुटहा, पटिहटा,से बनइमलिया,से सोनपुर घाटी से मानिकपुर से पुनः थाना अहरौरा से होकर छातों, सारादह से मेडरिया से वापस सुकृत वार्डर होते हुए मधुपुर नहर पक्की सड़क से तालर, खोराडीह,खटखरिया से होकर पड़रवा से खम्हरिया से पुनः थाना अहरौरा में फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन किया गया। फ्लैग मार्च/एरिया डोमिनेशन कर आम जनमानस में सुरक्षा का एहसास कराया गया एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए सकुशल चुनाव संपन्न कराने का संदेश दिया गया। इस दौरान इमलिया चट्टी सुभाष यादव, एसआई गिरेन्द्र राय, मोती यादव के साथ तमाम पुलिस फोर्स व पीएसी बल रही।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …