Breaking News

फरीदाबाद : बालिका बचाओ अभियान पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई

बालिका बचाओ अभियान पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई
फरीदाबाद:राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा की जूनियर रेड क्रॉस और सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड ने शिक्षा विभाग के आदेशानुसार राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में किया गया । विद्यालय के जे आर सी व एस जे ए बी प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि 24 जनवरी को मनाये जाने वाले राष्ट्रीय बालिका दिवस को मनाने के लिए शिक्षा विभाग के आदेशानुसार बालिका शिक्षा और बालिका कल्याण हेतु सामाजिक रुप से जागरूकता फैलाने हेतु व हर बच्ची को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
इस प्रतियोगिता में 60 से भी अधिक बच्चों ने प्रतिभागिता की। मनचन्दा ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेताओं को अगले दौर की प्रतियोगिता में प्रतिभागिता का अवसर मिलेगा और विजेताओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस 24 जनवरी को सम्मानित कर पारितोषिक भी दिया जाएगा। बालिका दिवस मनाने का उद्देश्य समाज में बालिका सशक्तिकरण और बालिका सुरक्षा के प्रति लोगों को मोबीलाईज करना है ताकि बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर पाएं।
पुलिस प्रशासन द्वारा दुर्गा शक्ति की शुरुआत भी इसी मुहिम का हिस्सा हैं | क्योंकि सुरक्षित और खुशहाल बेटियां ही मजबूत और सुदृढ़ समाज की आधारशिला है, बेटियां साक्षर और खुशहाल हैं तो देश और समाज स्वंय ही उन्नति के पथ पर अग्रसर होगा। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा और रेनु शर्मा ने बेहतरीन पेंटिंग बनाने वालों बच्चों को सम्मानित कर हौसला बढ़ाया। विजेता बच्चों का चयन करके अगले दौर की प्रतियोगिता के लिए भी तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया गया |

रिपोर्ट बी. आर. मुराद ibn24x7news  फरीदाबाद,हरियाणा

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

डीपीएस ग्रेफा ने 11 वर्ष पूर्ण होने पर धूमधाम से मनाया अर्थ डे स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण की ली शपथ

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद ने अपना 11वां स्थापना दिवस अर्थ …