Breaking News

अकीदत के साथ मनाया गया चेहल्लुम का पर्व

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

मवई अयोध्या – हजरत इमाम हुसैन (रजि०) और कर्बला के शहीदों की याद में चेहल्लुम का पर्व बड़ी अकीदत के साथ ब्लॉक मवई अंतर्गत ग्राम नेवरा में मनाया गया। सोमवार की देर रात्रि चौकों पर ताजिया रखी गई, ताजियों को देखने के लिए आस पास से बड़ी तादात में जायरीन रात भर चलते नजर आए। सुबह होते ही चौको पर मजलिस शुरू हुई,और उसके बाद हर चौक से ताजिया उठकर जुलूस की शक्ल में अपने परंपरागत रास्ते से होते हुए देर शाम कर्बला पहुंची,जहां अकीदत मंदों ने फातिहा पढ़कर नम आंखों से कर्बला पहुंचकर सुपुर्द ए खाक किया।

मवई थाना प्रभारी संदीप त्रिपाठी द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए,इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख निशात अली, पूर्व प्रधान प्रतिनिध इशरत अली, पूर्व प्रधान कदीर खां, समाजसेवी दानिश हुसैन, आयूब अंसारी, लियाकत अंसारी, मुश्ताक अंसारी, उस्मान गनी अंसारी, इमाम अली, सादिक राईन, अबू तालिब, इजलाल हुसैन,आदि शामिल रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिले में 10 से 20 सितम्बर तक स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर क्षय रोगियों का करेंगे खोजे

बलिया उत्तरप्रदेश जीतेन्द्र कुमार चौबे रीडर्स मैसेंजर नेटवर्क बलिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीपी द्विवेदी ने …