Breaking News

इटावा:हनी ट्रैप गिरोह का पुलिस ने किया पर्दाफाश,एक महिला समेत चार गिरफ्तार

 

रिपोर्ट:-अंकुर त्रिपाठी जिला संवाददाता इटावा

इटावा:जिले में हनी ट्रैप का शिकार बना कर अवैध रूप से धन उगाही करने वाले एक महिला समेत चार अभियुक्त गिरफ्तार
9 फरवरी 2023 को उदयवीर सिंह द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमें 6 फरवरी 2023 को उनके फोन पर एक महिला द्वारा कॉल करके राम नगर स्थित अपने मकान में बुलाकर नशीला पदार्थ मिलाकर चाय पिला दी गई जिसके उपरांत वह बेहोश हो गया मुझे 1 घंटे बाद होश आया तो मुझे अपना स्वास्थ ठीक नहीं लगने के कारण वहां से चला आया 8 फरवरी को मेरे व्हाट्सएप पर उस महिला द्वारा अपने साथ मेरी आपत्तिजनक फोटो भेजी गई इसके उपरांत महिला द्वारा फोन पर दुष्कर्म का आरोप लगाकर अभियोग पंजीकृत कराने की धमकी देते हुए 1500000 रुपए की मांग की गई

अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा प्रकरण की जांच क्षेत्राधिकारी नगर को सौंपी गई जांच में तथ्य सही पाए जाने पर थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में मुकदमा दर्ज किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने प्रकरण को संज्ञान में लेते टीम का गठन किया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए आज एक महिला समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जिनके कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए जिसमें वादी की आपत्तिजनक फोटो व वीडियो पाये गये एक महिला अभियुक्ता , शान्ति (काल्पनिक नाम) मानवीर सिंह, विक्रांत उर्फ रजत यादव, गोपी यादव उर्फ नितिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया अभियुक्ता पर थाना अजीतमल में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है

मानवीर पर भी कई थानों में कई जनपदों में कई मुकदमे दर्ज हैं यह लोग ठगी का शिकार बनाने के लिए लोगों के साथ हनी ट्रैप जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं और सीधे-साधे लोगों को फंसा कर गलत और अश्लील तरीके से फोटो और वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करने का कार्य करते हैं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करने वाली टीम को ₹20000 का पुरस्कार देने की घोषणा भी की खुलासा करने वाली टीम में उप निरीक्षक अनिल कुमार विश्वकर्मा प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस, उपनिरीक्षक मंसूर अहमद, उप निरीक्षक विवेक चौधरी थानाध्यक्ष फ्रेंड्स कॉलोनी, उपनिरीक्षक राजीव सिंह, उपनिरीक्षक दयानंद पटेल और उनकी टीम।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

देवरिया – जिलाधिकारी ने की पर्यटन विभाग के कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

Ibn news Team DEORIA सुभाष चंद्र यादव बैठक से अनुपस्थित रहने पर यूपीसीएलडीएफ के अधिशासी …