Breaking News

कोरोना से बचाव के ई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई

 

रिपोर्ट  मुराद बलबार IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनएच तीन में प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड,गाइड्स और जूनियर रेडक्रॉस के संयुक्त तत्वावधान में कोरोना काल में तनाव मुक्त रहने के लिए पेटिंग, निबंध लेखन,पोस्टर मेकिंग और स्लोगन लेखन ई प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं | जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविन्द्र कुमार मनचन्दा ने कहा कि प्रतिदिन के तनाव से उपजती और दौड़ भाग भरे जीवन में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी को बुरी तरह प्रभावित किया है

परंतु हमें नहीं भूलना है कि ये बुरा समय अधिक दिन तक नही रहने वाला,हम सभी को परस्पर सहयोग करते हुए अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना है और वेसिनेशन की दोनो खुराक समय पर लगवाना,गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए सभी नियमों का लॉकडॉउन में पालन करना हैं |

 

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने बताया कि घर में रह कर उचित और पौष्टिक भोजन का सेवन करते हुए योग को अपनी दिनचर्या में सम्मिलित कर कर के अपनी इम्यूनिटी अर्थात प्रतिरोधक क्षमता बढ़ानी है | कोरोना जैसी गंभीर बीमारियों को देखते हुए हमें कोरोना पूर्व और कोरोना उपरांत विशेष ध्यान रखना है और किसी भी प्रकार के तनाव से बचना है | क्योंकि वर्तमान में सबसे बड़ी और लगातार उभरती हुई समस्या है तनाव |

 

हर किसी के जीवन में स्थाई रूप से अपने पैर पसार चुका तनाव,व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है | यह अपने साथ कई तरह की अन्य समस्याओं को जन्म देने में सक्षम है | यही कारण है कि इस से बचने के लिए और मानसिक संतुलन बनाए करने के लिए योग,ध्यान, अध्यात्म और कई तरह के अलग-अलग तरीकों को लोग अपने जीवन में अपना रहे हैं |

 

प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा और गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर ने पेटिंग,स्लोगन लेखन,निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग में ताबिंदा,निशा,नेहा गुप्ता और महक को प्रथम,श्वेता,स्नेहा, सोनी व निशा को द्वितीय; हर्षिता, भूमिका,प्रीति और अंजुम को तृतीय एवं राधा गुप्ता,निशा कुमारी,कोमल,आरती और नूरजहां को (सांत्वना) चतुर्थ स्थान पर घोषित किया गया | प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचंदा ने सभी प्रतिभागी एवं विजेता बालिकाओं का सम्मान करते हुए कहा कि सभी को ई सर्टिफिकेट भी शीघ्र दिए जायेंगे

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर 2 का 10वीं का पहला परीक्षा परिणाम रहा शत-प्रतिशत

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:बल्लभगढ़ सेक्टर-2 स्थित विद्यासागर इंटरनैशनल स्कूल का पहला 10 …