Breaking News

चम्बल जलजीवन मिशन के कनेक्शन के दौरान लगे वाल्व लीकेज होने से बहता बेहताशा पानी सडको पर पानी से लोग हुये परेशान

 

उपभोक्ता जलजीवन मिशन कार्यप्रणाली विरोध कर रहे

बीगोद– जलजीवन मिशन के तहत कस्बे के मौहल्ले मे ठैकेदार द्वारा वाल्व लगे जो लीकेज होने के साथ फुव्वारा के रूप बैहतासा पानी बह रहा जिससे मैन माकेर्ट मे पानी- पानी होने से आमजन आवाजाही मे परेशान हुये और विरोध प्रकट किया ।

जिससे चम्बल की पाईप लाईन द्वारा डाले जा रहे पाईप, वाल्व, नल कनैक्शन समान गुणवत्ता पर सवालिया निशान जाहिर कर रहे। साथ ही कनेक्शन के दौरान एक ही जगह बहुत सारे कनैक्शन करने से भविष्य उपभोक्ताओं के लिए समस्या सबब बनेंगे जिसका जिम्मेदार कौन होगा।

साथ ही कनेक्शन के दौरान पीवीसी गुणवत्ता पाईप की जगह प्लास्टिक की पाईप डालकर खुला छोडा जा रहा जिससे कर्मचारी द्वारा पानी खोलने के दौरान मौहल्ले मे पानी, कीचड़ व्याप्त हो रहा जिससे आमजन, दुपहिया वाहन वाले परेशान हो कर दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

जिसकी ओर संबंधित जलजीवन मिशन विभाग के अधिकारी व ठेकेदार का कोई ध्यान नहीं दे रहे।। दूसरा पाइप लाइन डालने के बाद खोदी गई पाईप लाइन भरने के दौरान बड़े-बड़े पत्थर व मिट्टी से मार्ग पर पडे है जिससे निकलना दुर्बल हो रहा है।

मौके रह कर ठैकेदार, जल जीवन मिशन विभाग केअधिकारी प्लास्टिक वाली पाईप की जगह मजबूत गुणवत्ता वाली पी वी सी पाईप डाली जाये जो लम्बे समय तक सुचारु रूप से चल सके ताकि भविष्य में उपभोक्ता को परेशानी का सामना ना करना पडे। कस्बे के नृसिंह द्वारा रोड पर पहले डाली गई पाईप लाईन लिकीज होने फुव्वारे के रूप पानी निकलने से वहां भी उपभोक्ता परेशान हो रहे।

मार्ग में कीचड़ ,गंदगी व फिसलन हो रही जिससे निकलना दुलर्भ हो रहा। कहने पर भी ठेकेदार द्वारा ध्यान नहीं दे कर दूरस्थ नई करने से आमजन की सुविधा की जगह परेशानी का सबब बन हुई।

जिससे जलजीवन मिशन योजना को पलीता लग रहा उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं कोई सुनने वाला नहीं है
(फोटो कैप्शन–
1- चंबल की पाइप लाईन के वाल्व के लीकेज होने से बालाजी चौक बहता बेहताशा पानी ही पानी

2-मोहल्ले व गलियों में होते कीचड़ से परेशान होते लोग

3- मैन माकेर्ट पानी बैहतासा पानी बहने के दौरान स्थिति बनी)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भाजपा लोकसभा प्रत्याशी अग्रवाल ने किया मांडलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क, ग्रामीणों ने जेसीबी से फूल बरसाकर किया स्वाग

    बीगोद – भीलवाड़ा लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल …