Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता तथा पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने किया राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का निरीक्षण

 

लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मतगणना स्थल पर की जा रही व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

बीगोद, 23 मार्च। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नमित मेहता तथा जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, तिलक नगर पहुंचे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहता ने लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना को लेकर मतगणना स्थल पर की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभिन्न कक्षा कक्षों का निरीक्षण किया। श्री मेहता ने स्ट्रांग रूम ,मतगणना कक्ष, ऑब्जर्वर कक्ष, कंट्रोल रूम सहित विभिन्न कक्षों के संबंध में जानकारी ली। मतगणना दिवस पर माकूल सुरक्षा व्यवस्था, बेरिकेडिंग को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रतन कुमार, सीईओ जिला परिषद श्री शिवपाल जाट, उपखंड अधिकारी श्री एएन सोमनाथ, नगर विकास न्यास सचिव श्री ललित गोयल, नगर परिषद आयुक्त श्री हेमाराम, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विमल सिंह, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन श्री नरेंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

जिला रोजगार कार्यालय भीलवाड़ा द्वारा आयोजित एकदिवसीय रोजगार सहायता शिविर का सफल आयोजन

(प्रमोद कुमारगर्ग) भीलवाड़ा, 24 अक्टूबर 2024 जिला रोजगार कार्यालय भीलवाड़ा द्वारा आज ग्रामीण हाट बाजार …