Breaking News

देवरिया – सीएमओ ने जनपद में कोविड सर्विलांस, टीकाकरण एवं डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोग के अद्यतन स्थिति से कराया अवगत

 

Ibn news ब्यूरो रिपोर्ट देवरिया

देवरिया – मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आलोक पाण्डेय ने बताया है कि जनपद में कोविड-19 के सक्रिय रोक-थाम हेतु नियमित रूप से सम्भावित व्यक्तियों का परीक्षण किया जाता है। आज एंटीजन से 994 और आर०टी०पी०सी०आर० से 1464 व्यक्तियों कुल 2458 व्यक्तियों का परीक्षण किया गया, जिसमें आज कोई पाजिटिव केसेज नहीं पाये गये । कुल एक्टिव केसेज 06 है जो होम आईसोलोसन में है। आज तक 9,04,689 केसेज का परीक्षण किया जा चुका है। जिसके सापेक्ष 20,220 व्यक्तियों का रिर्पोट पाजिटिव पाये गये है, तथा पाजिटिव कैसेज के सापेक्ष 4,10,903 व्यक्तियों का कान्ट्रेक्ट ट्रेसिग कराया गया ।

कोविड टीकाकरण
जनपद में कोविड वैक्सिनेशन कार्यक्रम के अन्तर्गत 12,22,928 पंजीकृत लाभार्थियों में से 12,22,913 को प्रथम डोज तथा 2,56,776 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया गया है। 18-44 वर्ष आयु के 10,66,062 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 722,102 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 72,212 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से एव 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के 6,70,466 लाभार्थियों (लक्ष्य) के सापेक्ष 4,77,501 लाभार्थियों को प्रथम डोज से तथा प्रथम डोज के सापेक्ष 1,64,122 लाभार्थियों को द्वितीय डोज से आच्छादित किया जा चुका है। आज जनपद देवरिया के स्वास्थ्य ईकाईयों के कुल 101 कोविड वैक्सीनेशन सेन्टर के माध्यम से 18,588 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया ।

डेंगू फीवर व अन्य वेक्टर जनित रोग
आज समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से प्राप्त फीवर कैसेज की संख्या 498 है जिसमें 15 वर्ष से कम 169 तथा 15 वर्ष से अधिक 329 मरीज चिन्हित किये गये। जिसमें से 16 मरीज को स्वास्थ्य केन्द्रो पर भर्ती कर उपचारित किया गया है। उपरोक्त में जे०ई० को कोई मरीज नहीं है । डेंगू का आर०डी०टी० किट के माध्यम से एक पाजिटिव केस 20 सितम्बर को सूचित हुआ है, जिसका परीक्षण जारी है अन्तिम पुष्टि हेतु रिर्पोट प्रतिक्षारत है। मलेरिया, स्क्रब टाईफस, कालाजार चिकुनगुनिया व लैप्टोस्पायरोसिस को कोई मरीज नही मिला।
प्रचारित प्रसारित द्वारा सूचना विभाग देवरिया।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया-बनकटा पुलिस टीम द्वारा 1.776 किलो गांजे के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

आज दिनांक 16.04.2024 को क्षेत्राधिकारी सलेमपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बनकटा पुलिस टीम द्वारा …