Breaking News

देवरिया – निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में 43 रोगी किये चिन्हित

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष यादव


सलेमपुर (देवरिया)। मझौली राज के भारत भवन पत्रकार निवास के प्रांगण में आयोजित निःशुल्क नेत्र जांच शिविर में कुल 43 नेत्र रोगी चिन्हित किये गए। यह शिविर अखिल भारतीय पत्रकार कल्याण ट्रस्ट के भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार समन्वय समिति एवं सोशल मीडिया पत्रकार महासंघ द्वारा गायत्री शक्ति पीठ के अखण्ड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्तिचक के सौजन्य से आयोजित किया गया था।
महासंघ के चेयरमैन सरदार दिलावर सिंह ने बताया कि चिन्हित नेत्र रोगियों में जिन्हें मोतियाबिंद होगा उनकी आंखों में निःशुल्क लेंस प्रयारोपण किया जाएगा। इसके लिए नेत्र रोगियों को अस्पताल तक ले जाने और लेंस प्रत्यारोपण के बाद वापस लाने के लिए बस की निःशुल्क व्यवस्था की गई है।

About IBN NEWS

Check Also

बलिया कोतवाली पुलिस ने लगभग 40 लाख की हिरोइन संग पांच व्यक्तियों को किया गिरफ्तार ,

बलिया,बलिया उत्तरप्रदेश बलिया , सदर कोतवाली पुलिस ने 17.01.2025 को जनेश्वर मिश्र हेतु पर उनि0 …