आज से शुरू होगा सात दिवसीय श्रीमद्
भागवत कथा
मीरजापुर। सोमवार से चलने वाले भागवत कथा के आयोजन के एक दिन पूर्व रविवार को नगर में निकाली गई 108 भव्य कलश यात्रा। कलश यात्रा सत्यानगंज राधा कृष्ण मंदिर अहरौरा के परिसर से शुरू होकर पुनः उसी स्थान पर समापन किया गया।
आयोजक रिंकू मोदनवाल ने बताया कि रविवार को 108 कलश के साथ नगर में भ्रमण किया गया है। और राधा कृष्ण मंदिर स्थल में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन दिनांक 23 तारीख दिन सोमवार से शुरू होगा जो एक सप्ताह चलेगा।
इस कथा के कथा वाचक ब्रजरज दास श्री धाम वृंदावन से पधारे हैं। कलश यात्रा में जजमान रिंकू मोदनवाल गोपाल, कन्हैया, डॉ राजकुमार, विकास सिंह, प्रहलाद, अमरेश चन्द्र पाण्डेय, त्रिलोकी नाथ, सर्वेश सालिकराम समेत सैकड़ों भागवत प्रेमी रहे।