Breaking News

दक्षिणांचल काला नमक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यालय का उद्घाटन

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। भारत सरकार के नाबार्ड विभाग के तहत ब्लाक अंतर्गत काला नमक चावल के उत्पादन में बढ़ावा देने के उद्देश्य को बढ़ावा देने के लिए दक्षिणांचल काला नमक फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कार्यालय का उद्घाटन सांसद कमलेश पासवान द्वारा किया गया।
शनिवार को कार्यालय का उद्दघाटन करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा है कि देशभर में किसानों की आय को बढ़ावा देने के लिए दस हजार एफपीओ खोले जाये। जनपद के दो ब्लाकों में यह कार्यालय खोला जाना है। एक कैम्पियरगंज तो दूसरा बड़हलगंज। इस कार्यालय के खुल जाने से यहां के किसानों को इसका लाभ मिलेगा तथा इस क्षेत्र में काला नमक चावल के पैदावार में भी बढ़ोत्तरी होगी। पूर्व मंत्री राजेश त्रिपाठी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार किसानों के आय बढ़ाने को लेकर काफी प्रयासरत है। केंद्र व प्रदेश की मोदी-योगी सरकार चाहती है कि किसान सिर्फ खेती ही नही करे बल्कि वह कृषि के माध्यम से अधिक से अधिक व्यापार कर अपनी आमदनी को भी तेजी से बढ़ाये। नाबार्ड की डीडीएम दीप्ति पंत, पीजीएसएस के निदेशक फादर जेशन, भाजपा एनजीओ प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय संयोजक महेश उमर, कमलेश दुबे, सौरभ दुबे, बाल मुकुंद पांडेय, पूर्व प्रमुख सुनील पासवान, बनवारी लाल, रमेश मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …