Breaking News

धुआं रहित निःशुल्क 200 चूल्हों को लेने उमडी ग्रामीणों की भीड

 

 

बीपीएल परिवार जिनके पास रसोई गैस कनेक्शन नहीं है उनको दिए चूल्हे

बीगोद– समीपवर्ती धाकड़ खेड़ी ग्राम पंचायत के बागीत, हिंगोनिया, भवानीपुरा आदि गांव के ग्रामीणों जब महिला और पुरुषों को सूचना मिली की सरकार की योजना के तहत ऐन्जो कम्पनी महाराष्ट् द्वारा बिना धुआं रहित चूल्हो का निशुल्क वितरण सूचना मिली तो ग्रामीण भीड उमड़ी जबकि उनको जानकारी नही चुल्हे उन्ही को दिये जा रहे जो बीपीएल स्टेट, बीपीएल ,अंत्योदय और राशन कार्ड पर किसी भी गैस एजेंसी की सिल नहीं हो निशुल्क चुल्हे दिये जा रहे।

निशुल्क चूल्हों का वितरण बागीत के समाजसेवी भीम सिंह कानावत, सरपंच प्रतिनिधि मांगीलाल धाकड़ ,समाजसेवी गजराज सिंह पूरावत, शंभू लाल जाट, सुरेश लाल वर्मा की मौजूदगी में किया गया।

इस दौरान ग्रामीण महिला एवं पुरुष को 200 निशुल्क चूल्हे दिये।

(फोटो कैप्शन- प्रदूषण रहित निशुल्क चूल्हों का वितरण करते हैं) फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

108 कुंडीय महायज्ञ को लेकर विभिन्न कमेटियों का गठन कर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया

  बीगोद- श्री बाणमाता शक्तिपीठ विकास एवं प्रबंध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित सहस्त्रचण्डिय 108 …