Breaking News

निजी दुकानों पर यूरिया खाद को लेकर उमडी भीड

 

 

खाद की मारामारी को लेकर किसान हुआ परेशान लम्बी कतारें मे खाद लेने को मजबूर हैं

बीगोद— कस्बे के बिजौलिया क्रय विक्रय समिति व ग्राम सेवा सहकारी समिति में आगे से खाद की खैप नही आने किसान अपनी फसल को लेकर परेशान हुआ निजी दुकानों से खाद खरीदने के लिए रात को भी लाईन लगे हुये।

जिस दौरान निजी दुकानों पर खाद की अधिक राशि वसूल कर दिया जा रहा जिससे अधिकारी अनजान हैं। किसान नारायण लाल तेली ने बताया कि बरसात के दिनों खरीफ की फसल खराब होने से किसानों खेतो जुताई समय से पूर्व कर कर सरसों व गेहू की बुवाई कर दी।

लेकिन पहली पिलाई के दौरान यूरिया देना आवश्यक होने के दौरान यूरिया खाद उपलब्ध नहीं होने से किसान परेशान हो कर मारा मारा फिर रहे हैं।

किसानों ने सरकार से तुरंत खाद उपलब्ध कराने की मांग की ताकि निजी दुकानों से दर से ज्यादा रेट देने को मजबूर ना होना पडे।
(फोटो कैप्सन– खाद को लेकर देर रात निजी दुकानों से किसान खाद लेने को मजबूर)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …