Breaking News

सीआरसी गोरखपुर ने आर्मी पब्लिक स्कूल में दिव्यांगता पुनर्वास पर आयोजित किया जन-जागरूकता कार्यक्रम एवं सीआरसी परिसर में चलाया गया सफाई अभियान

 

रिपोर्ट ब्यूरो

 

गोरखपुर। सीआरसी गोरखपुर ने दिव्यांगता पुनर्वास एवं मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन पर एक जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आर्मी पब्लिक स्कूल गोरखपुर में किया। सीआरसी गोरखपुर के रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर श्री रवि कुमार एवं सहायक प्राध्यापक नैदानिक मनोविज्ञान विभाग श्री राजेश कुमार, श्री राजेश कुमार यादव एवं श्री नागेन्द्र पांडे ने इस कार्यक्रम में अपना विचार व्यक्त किया। इसी कार्यक्रम के अंदर भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित मानसिक स्वास्थ्य कल्याण के लिए मानसिक स्वास्थ्य पुनर्वास हेल्पलाइन किरण 1800 599 0019 के पोस्टर का विमोचन एवं प्रचार प्रसार किया गया। इस कार्यक्रम में 900 से ज्यादा लोगों ने प्रतिभाग किया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान के निदेशक डॉ हिमांग्शु दास के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इसके अलावा सीआरसी गोरखपुर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया जिसमें सीआरसी परिसर के अंदर और सीआरसी के बाहर अनेक स्थानों पर साफ-सफाई की गई। इस कार्यक्रम में सीआरसी गोरखपुर के सभी अधिकारी और कर्मचारी गण मौजूद रहे।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा वाद विवाद का प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के द्वारा …