मनीष दवे IBN NEWS
भीनमाल :– शहर के एक निजी अस्पताल में डिलीवरी कैश रजिता बानू पत्नी रजाक खान निवासी बागोड़ा को रेयर ब्लड ग्रुप बी नेगेटिव की आवश्यकता होने पर भीनमाल अरिहंत रक्त सारथी के जिलाध्यक्ष से सम्पर्क किया।
इस दौरान अरिहंत रक्त सारथी के कैलाश जेन ने रक्तवीर रामलाल को फोन कर जल्द मरुधरा ब्लड बैंक बुलाया और ‘बी नेगेटिव रक्त उपलब्ध कराने के लिए कहा गया जिस पर भीनमाल पुलिस थाने में तैनात कांस्टेबल रामलाल गोदारा ने अस्पताल में उपस्थित होकर रक्तदान किया।
राज हॉस्पिटल में डिलीवरी पेशेंट को रेयर बी नेगेटिव रक्त की आवश्यकता थी, जिस पर पुलिस के जवान रामलाल गोदारा ने रक्तदान कर मरीज की जान बचाई। इस दौरान परिजनों ने भी गोदारा का आभार जताया।