Breaking News

बीगोद मे आगामी पर्व को लेकर सीएलजी की मीटिंग आयोजित हुई

डिप्टी व उपखण्ड अधिकारी की अध्यक्षता में मीटिंग पर्व शांति पूर्व भाईचारे से मनाने की बात कही

बीगोद– मंगलवार को कस्बे के पुलिस थाने में आगामी पर्व दशहरा को लेकर शांति समिति के सदस्य की मीटिंग आयोजित हुई। मीटिंग मांडलगढ़ डिप्टी ज्ञानेंद्र सिंह व उपखण्ड अधिकारी नैहा छीपा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में आगामी पर्व दशहरा, रावण दहन, नवरात्रि, बारावफात पर्व आदि शांतिपूर्ण भाईचारे आपसी सद्भाव से मनाने की बात कही। थाना अधिकारी मूलचंद वर्मा ने त्योहार शांति पूर्ण तरीके से तैयार मनाने के लिए कहा। इस दौरान शांति समिति के सदस्य शयाम लाल सैन,हरक चंद्र आगाल, हरीश कुमार भट्र, अनिल पारीक, गणेश पारीक, पिन्टू पगारिया, लोकेश सिन्धी, योगेश सोनी, देबीलाल नायक, देबी लाल नायक, मोहनलाल खटीक, देबी लाल प्रजापत, गणेश कीर,श्याम लाल खटीक, सदर मजूर सलावट ,मुस्तफा लौहार, अब्दुल कयूम लौहार, युनूस पटेल, मोहम्मद ईस्माईल, आदिल खलीफा, सलीम लौहार, उपसंरपंच अब्दुल व्हाब आदि मौजूद थे।
( फोटो कैप्सन– मीटिंग मे सीएल सदस्य व अधिकारी मौजूद थे)
फोटो–प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – नायब तहसीलदार रिशु जैन ने रुदौली विधान सभा क्षेत्र के आधा दर्जन ग्राम पंचायत के मतदय स्थलो का किया निरीक्षण

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS दिए आवश्यक दिशा निर्देश अयोध्या 1 मई – आगामी लोक …