Breaking News

सिसवा विधानसभा के चुनावी माहौल का बदलता नजारा

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
फणीन्द्र कुमार मिश्र
जनपद महराजगंज में विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे- जैसे नजदीक आ रही है वैसे- वेसे ही चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों की कुंडली भी धीरे धीरे खुलती नज़र आ रही है। बात करे तो जनपद महाराजगंज की सबसे चर्चित बिधान सभा सीट सिसवा बाज़ार की जिसमे विभिन्न रिपोर्टरो की सर्वे रिपोर्ट में एक सबसे बड़ी चौकाने वाली बात सामने आई है कि भाजपा की गढ़ मानी जाने वाली सिसवा सीट पर भाजपा अपने ही गढ़ में दांव पेंच रूपी मुश्किलो का सामना करती हुई दिख रही है। यहां पर भाजपा अपने बागी उम्मीदवार से ही भारी नुकसान का सामना कर रही है क्योंकि भाजपा के अधिकांश कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की नाराजगी भी बिगड़ते समीकरण को दर्शाती नज़र आ रही है। चुनाव की तिथि नजदीक आते ही जनता का मूड व उनके विरोधी आवाज़ भी अब सामने दिखाई देने लगें है। कुछ जनता जहाँ योगी व मोदी के नाम पर मत करने के पक्ष में है तो वहीं गांव व क्षेत्र में वर्तमान विधायक व भाजपा उम्मीदवार का विरोध भी सुनने व देखने को मिल रहा। वर्तमान विधायक के विरोध के स्वर तमाम गांवों में देखने को मिल रहा है। इस बाबत लोग कहते कि जनप्रतिनिधि जीतने के बाद गांव व क्षेत्र को भूल जाते है, विकास करने की बात तो दूर की बात है। जब चुनाव आता है तो जनप्रतिनिधि केवल मत प्राप्त करने के लिए आते है ।दूसरी तरफ दूसरे दल समाजवादी पार्टी में भी बागियों से चुनाव में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। ब्राह्मण बाहुल्य इस क्षेत्र में ब्राह्मण वोटरों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है ।कार्यकर्ताओं के अनुरूप टिकट न मिलने और ब्राह्मण उम्मीदवार का टिकट कटने से यहाँ भी एकलौते ब्राम्हण निर्दलीय प्रत्याशी जो 20 वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं इंजीनियर आर के मिश्रा जिनके साथ जनता का भारी समर्थन है। चूंकि बागी उम्मीदवार से समाजवादी पार्टी को चुनौती से नुकसान होने का प्रबल अंदेशा है और इस तरह इसका पूरा का पूरा लाभ निर्दलीय प्रत्यासी इंजीनियर आर के मिश्रा को मिलता दिख रहा है। अब देखना यह है कि इस विधानसभा का सियासी पारा किस करवट बैठता है। यही नही सिसवा विधानसभा के तीन मंडल के भाजपा अध्यक्ष सहित पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने सामूहिक इस्तिफा देकर सबको हैरत में डाल दिया है। आप को बताते चले कि विधान सभा की पाचँ मंडलो के तीन मंडल के मंडल अध्यक्ष सहित सभी बूथ व सेक्टर के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने दायित्वों से इस्तिफा जिलाध्यक्ष को दे दिया है। इस्तिफा देने वालों में जहदा मंडल अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव, निचलौल मंडल अध्यक्ष अभिषेक पांडेय व मिठौरा मंडल अध्यक्ष रोहित पांडेय सहित बूथ व सेक्टर के तमाम कार्यकर्ता है।सामूहिक इस्तीफा जिलाध्यक्ष को भेज दिया पार्टी की तरफ से उन्हें 6 वर्षों के लिए निष्कासित भी कर दिया गया है। ये सभी कार्यकर्ता टिकट वितरण को लेकर नाराज चल रहे थे। ऐसी स्थिति में या कयास लगाया जा रहा है 20 वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहे  इंजीनियर आर के मिश्रा के साथ भारी जनसमर्थन है।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …