Breaking News

प्लांट पहुंचने से पहले कोयले में दलाल कर रहे मिलावट

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश


कॉलरी की गुणवत्ता पर लग रहा प्रश्न चिन्ह
प्लांट को हो रहा नुकसान बिचौलिए हो रहे मालामाल

राजनगर कालरी -जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित आमाडाड खुली खदान परियोजना जिले की जमुना कोतमा क्षेत्र का लाइफ लाइन भी कहा जाता है, वहां से सप्लाई होने वाले कोयला को दलालों का ग्रहण लगता नजर आ रहा है, जिससे प्लांट को तो नुकसान हो ही रहा है साथ ही कालरी के अच्छा कोयला देने की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है ,जिसे ना तो कालरी प्रबंधन ध्यान दे रहा है और ना ही संबंधित प्लांट
ज्ञात हो कि आमाडाड़ खुली खदान परियोजना से छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर भिलाई दुर्ग आदि जगहों पर प्लांट के लिए कोयला कालरी प्रबंधन द्वारा भेजा जा रहा है, प्राप्त जानकारी के अनुसार जो कोयला जिसका ग्रेट 42% है यहां से अच्छे क्वालिटी का कोयला एसीसी प्लांट भिलाई भेजा जा रहा है, कोयला प्लांट पहुंचने से पहले ही इस कोयले में बजरी गिट्टी व 25% ग्रेडवाला कोयला मिलावट करके भिलाई एसीसी प्लांट को दिया जा रहा है उक्त फर्जीवाड़े में ट्रांसपोर्टर और प्लांट के कुछ लोग और गाड़ी मालिक की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे कालरी के द्वारा दिए जाने वाले कोयले की गुणवत्ता पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है ,जिससे खराब गुणवत्ता के आधार पर कॉलरी को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है वहीं दूसरी ओर प्लांट के कुछ लोग ट्रांसपोर्टर गाड़ी मालिक लाखों रुपए कमा कर मालामाल हो रहे हैं । क्षेत्र की जनता ने क्षेत्र के लोकप्रिय महाप्रबंधक सुधीर कुमार व भिलाई एसीसी प्लांट के संचालक से मांग किया है कि उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर रोक लगाए जाने की पहल किया जाना चाहिए ,ताकि प्लांट और कॉलरी को हो रहे नुकसान और खराब हो रही साख से बचाया जा सके , इस संबंध में जब आमाडाड़ के संबंधित कामगारों से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि इसमें हम क्या कर सकते हैं हम तो अच्छा कोयला भेज रहे हैं इसमें तो ट्रक वालों की गलती और मिली भगत है।
इनका कहना है
हम तो कालरी से अच्छा कोयला भेज रहे हैं और हमें उसका भुगतान मिल रहा है अगर कोई बीच में मिलावट कर रहा है तो उसके लिए आप पुख्ता प्रमाण दीजिए तो हम उनके ऊपर भी कार्यवाही करवाएंगे कोयले का दुरुपयोग किसी भी कीमत पर नहीं होना चाहिए।

सुधीर कुमार
महाप्रबंधक एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …