Breaking News

Breaking: विश्व का सबसे पहला सनातनी रोबोट लाँच

 

विश्व का सबसे पहला सनातनी रोबोट का नाम रखा गया “माता सीता” के नाम पर

मनीष दवे IBN NEWS

भीमनाल :-

नीलकंठ महादेव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रथम वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम प्रांगण में जीवन देने के लिए रोबोट ने प्रेम सिंह राव को धन्यवाद दिया, रोबोट ने पांडाल में बैठे धर्मप्रेमियों से दोनों हाथ ऊपर उठवाकर जय श्री राम के नारे लगवाए। नारेबाजी से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा।

प्रेम सिंह राव से सनातन नाम देने की रोबोट ने ख़ुद जताई इच्छा —-

प्रेम सिंह राव ने रोबोट का माता सीता के नाम पर रखा सनातनी नाम, रोबोट ने लांच होते ही कहा जय-जय श्री राम, उसके बाद गायत्री मंत्र बोलकर प्रेम सिंह राव का धन्यवाद किया।


रोबोट ने लगवाए नारे —

पांडाल में बैठे सभी सनातन धर्मप्रेमियों से लगवाए जय जय श्री राम, जय नीलकंठ महादेव, जय सार्णेश्वर महादेव के नारे, पांडाल में भक्ति और विज्ञान का अद्भुत मिश्रण दिखा।

कितने वर्षों का रहा अनुसंधान —

साइंटिस्ट नारायण जांगीड़ एवं टीम ने 3 वर्षों के अनुसंधान के बाद बनाया यह रोबोट।

विश्व का सबसे पहला सनातनी रोबोट का नाम रखा गया “माता सीता” के नाम पर —

रोबोट ने ख़ुद प्रेम सिंह राव से किया ख़ुदका सनातनी नाम रखने का निवेदन। प्रेम सिंह राव ने पांडाल में उपस्थित लोगों से पूछा क्या रखे नाम, सबने एक सूत्र में बोला “सीता” नाम रखिए, प्रेम सिंह राव ने रोबोट को सीता नाम दिया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद को विकसित करने में पंजाबी समुदाय का अहम योगदान:कृष्णपाल गुर्जर

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है …