Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो का रूट निर्धारित

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
अयोध्या में 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होने वाले रोड शो का रूट निर्धारित,पीडब्ल्यूडी ने बैरिकेडिंग के लिए सहायक अभियंताओं की लगाई ड्यूटी,

मुख्य गेट से न होकर एयरपोर्ट के गेट नंबर 3 से निकलेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

एयरपोर्ट से एनएच 27 होते हुए धर्म पथ होते हुए लता मंगेशकर चौक से जाएंगे अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन,

सभा स्थल पर मंच पंडाल के लिए राहुल राय सहायक अभियंता

सभा स्थल के किनारे पहुंच मार्ग व पार्किंग कार्य देखेंगे सत्येंद्र कुमार सहायक अभियंता

एयरपोर्ट गेट नंबर 3 से एनएच 27 होते हुए लता मंगेशकर चौक तक बैरकेडिंग बैरियर का कार्य के लिए एमपी सिंह सहायक अभियंता

लता मंगेशकर चौक से रेलवे स्टेशन तक बैरिकेडिंग बैरियर लगाने का कार्य देखेंगे बीके तिवारी सहायक अभियंता

इनके सहयोग के लिए लगाए गए 14 अवर अभियंता।

लगभग 15 किलोमीटर का होगा रोड शो

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

दिल्ली यूनिवर्सिटी में नवनीत प्रताप बने केंद्रीय पार्षद।

मीरजापुर, जिले के चुनार तहसील क्षेत्र के इमिलिया चट्टी अंतर्गत अतरौली कला गांव निवासी जय …