सर्किट हाउस में भाजपा विधायको व भाजपा नेताओं से की मुलाकात,
अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
स्टेट मिनिस्टर बृजेश सिंह का बयान,
अयोध्या में होने वाली कैबिनेट की बैठक पर बोले बृजेश सिंह,
कहा हर कैबिनेट बैठक अहम होती है, जो भी निर्णय लिए जाते हैं प्रदेश की 25 करोड़ जनता की ध्यान में रखकर किए जाते हैं,
अयोध्या उत्तर प्रदेश सरकार के प्राथमिकता की आधार पर एजेंडे में है,
भगवान राम की जन्मस्थली है हम सब की आस्था और आराधना का केंद्र है,
अयोध्या हमेशा हमारे केंद्र बिंदु में रहता है, दीपोत्सव पर स्टेट मिनिस्टर ने कहा,
दीपोत्सव 11 तारीख को है और दीपावली 12 नवंबर को है, इस बार हम सब का सौभाग्य है पूरा देश दो बार दीपावली मनाएगा,
एक दीपावली हम 12 नवंबर को मनाएंगे और दूसरी दीपावली 22 जनवरी को मनाई जाएगी,
भगवान राम लला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन, दीपोत्सव उत्सव का दिन है,
भगवान राम के वापसी का दिन है,
भगवान राम की वापसी से जितना हर्षो उल्लास अयोध्या में उस समय हुई थी उसी हर्षित मुद्रा में देश 22 जनवरी को नजर आएगा,
सनातन धर्म पर हो रही टिप्पणी के बारे में बोले बृजेश सिंह,
कहा सनातन धर्म को लेकर किसी की टिप्पणी उसका मानसिक दिवालियापन है,
सनातन अजर है अमर है और चराचर है।
