Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज आगामी लोकसभा चुनाव व होली पर्व के दृष्टिगत चिन्हित संवेदनशील स्थानों पर बीकापुर पुलिस व सी0आई0एस0एफ0 की संयुक्त टीम द्वारा किया गया पैदल गस्त।

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
बीकापुर अयोध्या
शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाये रखने हेतु संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की लगातार की जा रही है सघन चेकिंग।अयोध्या पुलिस अधीक्षक राज करण नैय्यर द्वारा जनपद अयोध्या में आगामी लोकसभा चुनाव-2024, होली व रमजान त्यौहार के दौरान शान्ति-व्यवस्था बनाए रखने हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में आज दिनाँक 23-03-2024 को थाना को0 बीकापुर पुलिस टीम व पैरा मिलिट्री फोर्स(CISF) के साथ थाना क्षेत्र के समस्त संवेदनशील पोलिंग बूथ, संवेदनशील स्थानों में फ्लैग मार्च किया गया।

इसी क्रम में कोतवाली बीकापुर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में कानून एवं शान्ति-व्यवस्था, अपराध-नियंत्रण के दृष्टिगत व आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु फ्लैग मार्च किया गया। क्षेत्राधिकारी बीकापुर सुरेन्द्र प्रताप सिंह ने क्षेत्र के सभ्रांत नागरिकों से अपील है कि बच्चो एवं नवयुवकों को जागरुक करें कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे।

कोतवाली बीकापुर प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज ने बताया कि पुलिस द्वारा सतत निगरानी की जा रही है किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना चौकी पर सूचना देने का कष्ट करें। क्षेत्र भ्रमण के दौरान उपजिलाधिकारी बीकापुर, क्षेत्राधिकारी बीकापुर सुरेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज के साथ समस्त पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …