अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
बदायूं की महिला राधा की हत्या का मामला, महाराजगंज पुलिस ने हत्या के मामले में सुनीता नाम की महिला को किया गिरफ्तार, एक व्यक्ति नन्हे नाम का युवक फरार, थाना महाराजगंज के मदरैया की युवती की शादी हुई थी बदायूं में, नन्हे और मृतक राधा ने करवाई थी शादी, पैसे लेकर करवाई थी शादी, मृतक राधा शादी के मामले में करती थी बिचौलिए का काम, लेन-देन में हुआ विवाद, नन्हे और सुनीता पर बिचौलिए राधा की हत्या का आरोप, महाराजगंज पुलिस ने सुनीता को पेश किया न्यायालय में, न्यायालय से सुनीता गई जेल, नन्हे को तलाश कर रही पुलिस, थाना महाराजगंज के काजीपुर बिस्वल माझा के गन्ने खेत में मिला था राधा का शव।
