अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा
अयोध्या।
राम जन्म भूमि परिसर में लगाई गई जटायु की प्रतिमा,प्रधानमंत्री प्राण प्रतिष्ठा के पहले जटायु की प्रतिमा पर करेंगे पुष्पांजलि,जटायु पर पुष्पांजलि कर राम मंदिर में शहीद राम भक्तों को देंगे श्रद्धांजलि,राम लला के 500 वर्षों के संघर्ष में सैकड़ो राम भक्त हुए हैं शहीद, शहीद राम भक्तों को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर किया जाएगा याद, प्रधानमंत्री सर्वप्रथम कुबेर टीला स्थित जटायु की प्रतिमा का करेंगे पुष्पांजलि।