Breaking News

बीआरसी कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर कामकाज किया ठप

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। बीआरसी संविदा कर्मचारियों ने अपने कार्यों से रहें आज विरत आय जाति निवास प्रमाण पत्र बनवाने वाले आवेदकों को कठिनाइयों का करना पड़ा सामना। सदर तहसील अंतर्गत प्रतिदिन 1000 से अधिक आय जाति निवास प्रमाण पत्रों का आवेदन प्राप्त होता है आवेदक सहज जन सेवा केंद्र से आवेदन करने के तत्काल बाद बीआरसी सेंटर पर आवेदक का लेखा जोखा आ जाता है जिसे बीआरसी के जिम्मेदार संबंधित लेखपाल को हस्तांतरित करता है लेखपाल अपना रिपोर्ट लगाने के बाद तहसीलदार या एसडीएम को हस्तांतरित करता है वहां से डिजिटल हस्ताक्षर होने के बाद पुनः बीआरसी वापस आता है तब जाकर आवेदन अपने प्रमाण पत्रों को संबंधित सहजजन सेवा केंद्र से प्राप्त करता है आज बीआरसी के कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर अपना कामकाज ठप रखा और प्रमाण पत्रों के आवेदकों को इधर-उधर भटकना पड़ा।

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

गाजीपुर: नुसरत के साथ नामांकन स्थल पहुचे सपा उम्मीदवार अफजाल अंसारी नामांकन स्थल

Ibn news Team गाजीपुर गाजीपुर:- निर्धारित तिथि के अनुसार आज अफजाल अंसारी नामांकन स्थल न्यायालय …