Breaking News

बीगोद-बजरी में लीज धारकों द्वारा कालाबाजारी प्रशासन आंख बंद कर बैठा


बीगोद- कोटडी तहसील जिला भीलवाड़ा द्वारा कोटडी तहसील बजरी का अवैध खनन कर राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का राजस्व का चूना लगा रहे हैं सरकार द्वारा लीज धारक महेंद्र सिंह राजावत तहसील कोटडी की समय सीमा करीब 2 महीने पहले समाप्त हो गयी फिर भी पूर्व लीज धारक द्वारा चोरी-छिपे कोटडी तहसील की नदी नालों से आज भी धड़ल्ले से बजरी का अवैध खनन किया जा रहा है ।इसमे खान विभाग पूर्णतया लिप्त है व पुलिस विभाग का कोई ध्यान नही है। सोपुरा तोल कांटे पर अवैध बजरी से भरे वाहनों का तोल हो रहा जो पूर्णतया अवैध व नियम विरुद्ध है। मांडलगढ़ तहसील की बजरी लीज संजय गर्ग के नाम से चालू होने से इसके नाम के द्वारा कोटडी तहसील से भरने वाली गाड़ियों की रॉयल्टी काटी जा रही है जोकि अवैध तथा संजय गर्ग द्वारा मांडलगढ़ क्षेत्र में बनास नदी से बजरी भरने वाले ट्रैक्टरों की फर्जी तरीके से टोकन देकर 15 सो रुपए प्रति टैक्टर वसूले जा रहे हैं जिससे क्षेत्र की जनता को नुकसान हो रहा है। तथा सरकार ने लाइसेंस शुदा संजय गर्ग की एक लीज चालू होने से इन्होंने पूरे जिले में अवैध खनन किया जा रहा है माइनिंग विभाग द्वारा नियमा अनुसार तय की हुई राशि से बहुत ज्यादा राशि की वसुली की जा रही है जिसका जिम्मेदार खान विभाग है | इस संबंध में लीज धारक के खिलाफ कई बार जिला कलेक्टर भीलवाड़ा को अवगत कराया गया लेकिन लीज माफियाओं की ऊंची पहुंच होने से आम जनता को राहत नहीं मिली कई बार जनता द्वारा धरना प्रदर्शन करने के बावजूद भी प्रशासन ने इसमें कोई ध्यान नहीं दिया गया और लीज माफियाओं के हौसले बुलंद है और आम जनता को धमकी देते हैं कि हमारे बड़े नेताओं तक पहुंच है तुम हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मांडलगढ़ के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि अगर प्रशासन इनके खिलाफ कार्यवाही नहीं कर नियमानुसार रॉयल्टी तय नहीं करती तो जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस संबंध में उपखंड अधिकारी मांडलगढ़ को मंगलवार के दिन धरने का ज्ञापन दिया जाएगा जो अनिश्चितकालीन होगा।
(फोटो कैप्सन– सोपुरा जहां बजरी अवैध बजरी की गाडियां तोल होता)
फोटो प्रमोद कुमार गर्ग

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

नगर माहेश्वरी युवा संगठन के चुनाव निर्विरोध हुए संपन्न

  अध्यक्ष अर्चित मूंदड़ा निर्विरोध निवार्चित, सीए अंकित लाखोटिया बने मंत्री बीगोद–(प्रमोद कुमार गर्ग) दक्षिणी …