【प्रमोद कुमार गर्ग 】बिगोद- 4 दिसंबर—- बिगोद बस स्टैंड पर स्थित सत्यनारायण भगवान के मंदिर में चोरों ने श्याम को संध्या के बाद वर्षों पुरानी शालिग्राम, राधा की ऐतिहासिक मूर्तियां चुरा कर ले गये। मंदिर पुजारी हरक लाल वैष्णव ने बताया कि कल शाम को संध्या की आरती करने के बाद मैं घर पर चला गया। मंदिर मे दर्शन करने आए टीकम पार वनी में प्रतिदिन की तरह दर्शन करते समय देखा सत्यनारायण भगवान की मज मूर्ति के नीचे तीन मूर्तियां व मज बेवाण विराजित शालिग्राम कृष्ण राधा मूर्तियां नहीं दिखी वह हक्का-बक्का रह गए फिर उन्होंने इस बारे में सत्यनारियण भगवान के पुजारी को बताया कि शालिग्राम , कृष्ण राधा भगवान की मूर्ति गायब है पुजारी ने आकर देखा तो मूर्ति गायब पाई गई पुजारी जी ने मंदिर के वय स्थापक के गोपाल सिंह पारीक को सूचना दी ।11 बजे समाचार लिखने तक उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई।
Tags बिगोद
Check Also
महिलाओं अमावस्या पर बरगद की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की
बरगद की परिक्रमा कर कुकडी व लच्छा बांधकर, व्रट सावित्री का व्रत रख आशीर्वाद …