Breaking News

बीगोद स्वयं सहायता समूह उत्पाद बेचने के लिए अमृत हाट भाग लेगे

 

बीगोद–कस्बे पंचायत में चल रहे स्वयं सहायता समूह की महिलाएं अपने उत्पाद बेचने के लिए अमृता हाट मेले में भाग लेगे।

महिला अधिकारिता से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम साथिन सुंदर देवी तेली ने बताया कि सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें आत्मनिर्भर आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए जिला स्तर पर पांच दिवसीय अमृता हाट का आयोजन राजीव गांधी ऑडिटोरियम देवरिया बालाजी रोड पर किया जा रहा है।

जिसमें सहायक निदेशक, महिला अधिकारिता विभाग के इसमें प्रदेशभर के 60 से 70 स्वयं सहायता अपने उत्पादो का विपनण व बिक्री करेंगे इस हाट बाजार में आजीविका एंन यू एल एम व स्थानीय स्वयं सहायता समूह भी भाग लेंगे

इसमें विशेष रूप से नागोरी पान मेथी सूखी मेथी मसाले एवं नागौरी जूतियां फड़ पेंटिंग शाहपुरा टोक के नंमदा आइटम मकराना आईटिम, मकराना उत्पाद, बच्चों के मनोरंजन आईटिम चकरी जूले, प्रतिदिन, सास्कृतिक कार्यक्रम, महिलाओं ने फैन्सी आईटिम एंव गारमेंट्स, कोटा डोरिया, जयपुरी बंधेज आईटिम, हेणीडीग्राफ्ट आईटिम अजमेर के जट बैग जैकेट लैदर बैग एवं आचार, मशालें, गुजराती लंहगे चुन्नी, साडियों, फूड जान आदि चीजें, सवाईपुर,तलोद, गुजरात के ढोकला, नागौर के प्रसिद्ध भैलपुरी, चाट बाजार आकर्षक केन्द्र रहेंगे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

लोस चुनाव 2024: पहले दिन 19 उम्मीदवारो ने लिया नामाकंन फार्म सुरक्षा चाक-चौबंद सरगर्मी तेज

  ब्युरो रिपोर्ट राकेश गाजीपुर ; 75-गाजीपुर संसदीय लोक सभा क्षेत्र हेतु प्रथम दिन नामांकन …