बलिया: जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार और पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहार होली एवं ईद के शांतिपूर्ण आयोजन को लेकर अधिकारियों, आयोजकों व प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की।
शांति और कानून व्यवस्था पर विशेष जोर
बैठक में डीएम और एसपी ने आयोजकों और प्रबुद्धजनों से उनकी समस्याओं व सुझावों को जाना और संबंधित अधिकारियों को शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने सभी से त्योहारों को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश
होलिका दहन स्थलों का निरीक्षण: सुनिश्चित किया जाए कि वहां विद्युत तार या ट्रांसफार्मर न हों।
अग्निशमन विभाग अलर्ट पर रहे ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई हो सके।
हुड़दंग और महिला सुरक्षा: अश्लील हरकतों या छेड़छाड़ करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी।
शराब पीकर वाहन चलाने पर सख्ती: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी।
सोशल मीडिया पर निगरानी: किसी भी अशांति फैलाने वाली पोस्ट पर त्वरित कार्रवाई होगी।
पुलिस अधीक्षक की अपील
एसपी ओमवीर सिंह ने कहा कि होली को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं और यातायात नियमों का पालन करें। अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाते हुए पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों ने दिए आश्वासन
बैठक में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक कृपा शंकर, अनिल कुमार झा सहित अन्य अधिकारी और प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। सभी ने भरोसा दिलाया कि त्योहारों को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जाएगा और किसी भी अप्रिय घटना को नहीं होने दिया जाएगा।