Ibn news Team DEORIA
रिपोर्ट धर्मेन्द्र पांडेय सलेमपुर
उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद भी नही हट रहा है लेखपाल
जिलाधिकारी को पत्रक सौंप ग्रामीणों ने की न्याय की मांग
सलेमपुर, देवरिया। तहसील क्षेत्र के दिघड़ा जूनोबी में खलिहान की भूमि पर ग्राम प्रधान व लेखपाल की मिलीभगत से जलजीवन मिशन के तहत जबरिया पानी की टंकी का निर्माण व राजस्व ग्राम भटौली में निष्क्रान्त सम्पत्ति पर अवैध कब्जा कराने पर क्षेत्रीय लेखपाल प्रशांत कुमार को ग्रामीणों के मांग व कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बदरे आलम के धरना प्रदर्शन व प्रार्थना पत्र पर उपजिलाधिकारी द्वारा हटाने के बाद भी तहसीलदार द्वारा अब तक न हटाने पर नाराज ग्रामीण बदरे आलम के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिलकर शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी ने एडीएम प्रशासन को मामले का निस्तारण कराने के लिए कहा।इसके बाद उन्होंने उक्त लेखपाल के खिलाफ जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस दौरान कांग्रेस नेता बदरे आलम ने बताया कि उक्त लेखपाल की मनमानी से ग्रामीण परेशान हैं। निष्क्रान्त सम्पत्ति पर सड़क बोर्ड लगाया गया था जिसे अवैध कब्जा करने वाले ने उखाड़ कर फेंक दिया है, और उस जमीन पर अपने मछली पालन का काम कर रहा है। अगर न्याय नही मिला व लेखपाल को तुरंत यहां से हटाया गया तो हम ग्रामीण एक सप्ताह के बाद कभी भी आंदोलन व भूख हड़ताल करेंगे। जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। पत्रक पर मुश्ताक अहमद,धूमिल यादव, हफिजुल्लाह, सगीर अहमद,जियाउलहक, कृष्णमुरारी कुशवाहा, राजू,अलीम सिद्धिकी आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे।