Breaking News

बहराइच – बाबा मंगली नाथ धाम में सावन माह के प्रथम सोमवार को भक्तों ने किया जलाभिषेक महाकाल के जयकारों से गूंजा मंदिर प्रांगण

रिपोर्ट -Ibn24x7newsअनूप मिश्रा ब्यूरो चीफ बहराइच

नवाबगंज बहराइच कस्बा नवाबगंज स्थित बाबा मंगली नाथ धाम में सावन माह के प्रथम सोमवार को भक्तों द्वारा जलाभिषेक किया गया जिसमें सुबह 3:00 बजे से पूरा दिन भक्तों का तांता लगा रहा हजारों भक्तों ने जल चलाकर भगवान भोलेनाथ से आशीर्वाद मांगा
आपको बताते चलें कि बाबा मंगली नाथ धाम पांडवकालीन सिद्ध पीठ मंदिर है जिसमें पांडव कालीन में पांचों पांडवों द्वारा भगवान भोलेनाथ की स्थापना की गई थी मंदिर की सेवा मंदिर के ट्रस्टी श्री मंगली नाथ ट्रस्ट एवं श्री मंगली नाथ रामलीला समित के अध्यक्ष श्री विजय कुमार सिंह जी काफी वर्षों से करते आ रहे हैं उनके द्वारा साल में कई कार्यक्रम करवाए जाते हैं जिम में नवरात्र में दशहरा कजरी तीज अन्य कार्यक्रम है
विकासखंड नवाबगंज स्थित मंगली नाथ के परिसर में पांडव कालीन श्री शिव मंदिर स्थापित है जिस पर क्षेत्रीय लोगों एवं दूरदराज के श्रद्धालुओं के द्वारा सावन के पावन पर्व पर भोलेनाथ के जलाभिषेक को ले कर हजारों की संख्या में उत्साह देखने को मिल रहा है और क्षेत्रकेश्रद्धालुओं द्वारा आराध्य देव श्री शिवजी की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंच रहे हैं
पिंटू गुप्ता कांवरियों संघ के अध्यक्ष ने बताया द्वितीय सोमवार 6 अगस्त 18 को राप्ती नदी के लक्ष्मणपुर घाट से हजारों कांवरियों द्वारा पवित्र जल भरकर सोनपुर चोराहा इटहवा नीमनिहारा चौराहा होते हुए नवाब गंज शिव मंदिरसे प्रस्थान कर श्री मंगल़ीनाथ स्थापित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करने के पश्चात बाबा घमंडी नाथ अलीनगर के पास यह कांवरियों का पहला जत्था रवाना होगा जिस पर पुलिस अधीक्षक सभा राज के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार यादव थाना नवाबगंज ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े प्रबंध कर दिए हैं।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सागर पब्लिक इन्टर कालेज में बोर्ड परीक्षा के टापर को साईकिल देकर सम्मानित किया गया

IBN TEAM   सागर पब्लिक इन्टर कालेज हाजीपुर निंदुरा बाराबंकी में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की …