Breaking News

25 लाख से अधिक मिट्टी के दीयों को जलाकर मनाया जाएगा अयोध्या का दीपोत्सव

 

मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS

अयोध्या – प्रभु श्री राम की नगरी अयोध्या में आठवें दीपोत्सव को भव्य बनाने की तैयारियां युद्धस्तर पर चल रही है। 30 अक्टूबर को एक बार फिर राम की पैड़ी पर नया कीर्तिमान स्थापित होगा। इस मौके पर 25 लाख से अधिक दीयों को एक साथ जलाने की तैयारी है। जिसमे राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ 1100 साधु संतो के द्वारा मां सरयू की आरती का भी विश्व रिकॉर्ड बनाया जाएगा।दरअसल अवध विश्वविद्यालय को घाटों पर दिए बिछाने का कार्य उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक बार फिर से दायित्व सौपा दिया है। सरयू घाट पर आरती से लेकर पूरी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाने की तैयारिया युद्ध स्तर पर चल रही है।

लगभग 70 कारीगर अपने कामों पर जुटे हुए हैं। तो वही दूसरी तरफ साकेत महाविद्यालय में झांकियां का भी कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। लखनऊ के कारीगर झांकियां को तैयार कर रहे हैं जो 30 अक्टूबर को साकेत महाविद्यालय से निकाली जाएगी।इस दौरान राम की पैड़ी पर दिय की खेप पहुंचने लगी है। और लगाए जाने की तैयारिया शुरू कर दी गईं है.. लगभग 10 घाटों पर दिए लगाई जा चुके हैं।जिसमे लगभग 3:30 लाख दिए घाट पर उतारे गए है।

करीब 2 दिन और दिए लाने का काम चलेगा।पूरे घाटों पर दिए बिछाए जाएंगे।वही अवध विश्वविद्यालय के करीब 50 मालीं दिए लाने के लगे हुए है…अभी 6 गाड़ियां लाई जा चुकी है, लगभग 10 गाड़ियां से दिए और आएंगे।

बाइट-अमित वर्मा, अवध विश्वविद्यालय
बाइट- आरपी यादव, जिला पर्यटन अधिकारी
बाइट- अरविंद सिंह, ताजरेडियो व इलेक्ट्रिक फैक्ट्री अमीनाबाद लखनऊ

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:कोर्ट ने कहा सांसद पप्पू यादव बेदाग खारिज हुई यूपी सरकार की याचिका

टीम आईबीएन न्यूज़  ब्युरो रिपोर्ट गाजीपुर। पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्‍पू यादव को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *