Breaking News

आर०पी०आई ०स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ पुरस्कार सम्मान समारोह सम्पन्न

Ibn न्यूज़ टीम
सिसवा बाजार महराजगंज
सिसवा नगर पालिका परिषद स्थित आर०पी०आई ०स्कूल में स्कूल के विद्यार्थियों के सास्कृतिक कार्यक्रम के साथ साथ मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

बताते चले कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरस्वती वंदना (हर्षिता एंड ग्रुप),स्वागत गीत ,राधा कृष्ण ग्रुप डांस ,ग्रुप डांस विवेक एंड ग्रुप ,कविता – माहेनूर ,एकल गीत खुशी सिंह ,ग्रुप डांस ऑन टेक्नोलॉजी अंजली चौराशिया, एकल गीत – चटक मटक व ग्रुप डांस (मोरनी बनके) प्रिया एवं अंशिका ने किया।पुरस्कार पाने वाले सम्मानित विद्यार्थियों में क्लास 6 से साक्षी जायसवाल, क्लास 7 से राहुल जायसवाल, क्लास 8 से वैभव कुशवाहा 95.8%, अर्पित कुशवाहा 95.6%, क्लास 9 से अभिषेक पांडेय 91%, कुंदन चौरासिया 95.5%, शिवम गुप्ता 82.3%, क्लास 11 से खुशी सोनी 91.1%, दीपिका शर्मा 87.6%, रजनीश शर्मा 84.39%, क्लास 10 से नवनीत प्रजापति 84.5%, श्यामा 89.28%, सलमान हुसैन 85.5%, क्लास 12 से प्रीति चौरासिया 90.24% व मोहम्मद मेराज 93.18% को उनके परिवार सहित सम्मानित किया गया ।

इसके साथ ही साथ अन्य विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया ।इस बाबत बी ०एस० एस ०डायरेक्टर व सामाजिक संस्था पहल के कर्मठ व जुझारू महासचिव डॉ पंकज तिवारी ने बताया कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है समय आने पर वह सामने आ ही जाती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज तिवारी ने सभी पुरस्कार पाये विद्यार्थियों के उत्साह वर्धन के साथ उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस पुरस्कार व सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रसिद्ध समाजसेवी सोमनाथ चौरासिया,ब्राह्मण महा सभा व भाजपा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष धीरज तिवारी,सुनील पांडेय, अजय श्रीवास्तव, सामाजिक संस्था पहल के कर्मठ अध्यक्ष प० अवधेष चौबे, चंदन कुमार, विश्राम तिवारी, राकेश पांडेय, साधु बैजनाथ व शैलेश सुल्तानिया सहित अन्य अभिभावक गण उपस्थित रहे ।

 

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …