Breaking News

रामलीला मंचन हेतु अभ्यर्थियों का लिया गया ऑडिशन

Ibn24×7news
सिसवा बाजार महराजगंज
हिन्दू कल्याण मंच द्वारा आयोजित श्री रामलीला महोत्सव व रावण दहन की तैयारी जोरों पर चल रही है ।तैयारी के इसी क्रम में मंच द्वारा आज रविवार को रामलीला मंचन हेतु ऑडिशन का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें स्थानीय कलाकारो व क्षेत्र के बच्चों ने भाग लिया।

मंच द्वारा रामलीला में प्रतिभाग लेने हेतु न्यूनतम आयु 13 वर्ष रखी गई थी। इस बाबत संस्था के अध्यक्ष प्रमोद मद्धेशिया ने बताया कि बीस वर्षों के बाद रामलीला महोत्सव का आयोजन पुनः शुरू हो रहा है जिससे पूरा नगर उत्साहित है। उनका उत्साह हर रूप में हमारे मंच को सहयोग प्रदान कर रहा है।

 

आज के ऑडिशन में कुल 69 प्रतिभागी आए थे और सभी ऑडिशन होने के बाद बच्चों को एक माह तक क्षेत्रिय कोरियोग्राफर (ममता जायसवाल, सुरेश बाबा, विस्मिल्लाह लोहेपार), गोरखपुर व बनारस के कोरियोग्राफर द्वारा मंचन सिखाया जाएगा । रामलीला महोत्सव के साथ-साथ बच्चों में श्रीराम के आदर्शो को स्थापित करने के लिए संकल्पित यह भव्य महोत्सव नगर के बच्चों द्वारा किया जा रहा है।

आज के ऑडिशन में मंच के महत्वाकांक्षी प्रसिद्ध समाजसेवी विकास जायसवाल, नितेश कुमार श्रीवास्तव, दीपक जायसवाल, वरिष्ठ पत्रकार संदीप मिश्रा, मोहन गुप्ता, सुनील, विजय शर्मा, सुरेश खरवार व शंभू सोनी सहित कार्यकारिणी के सभी सदस्य उपस्थित रहे।रिपोर्ट फणीन्द्र कुमार मिश्र

About IBN NEWS GORAKHPUR

Check Also

विद्यालय में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओ को किया गया सम्मानित

  मीरजापुर। जय हिन्द विद्या मंदिर इंटर कालेज अहरौरा सर्वाधिक अंक हासिल कर जनपद स्थान …