फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:अरुणाभा वेलफेयर सोसायटी स्थित सेक्टर-31के द्वारा बाल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों के लिए ड्राइंग कंपटीशन का आयोजन किया गया।
जिसमें बच्चों ने प्यारी-प्यारी ड्राइंग्स बनाई और अपने कला का रंग बिखेरा। संस्था की अध्यक्ष प्रणीता प्रभात ने बताया कि हमारे वेलफेयर की महिला सदस्यों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वेलफेयर की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा प्रणीता प्रभात ने किया और उन्होंने बच्चों को चाचा नेहरू के बारे में बताया।
ड्राइंग कंपटीशन के प्रतिभागियों को पुरस्कार और गिफ्ट्स देकर उत्साहित किया गया। कंपटीशन मे प्रथम स्थान काजल को द्वितीय स्थान खुशी को और तृतीय स्थान प्रशांत को मिला। इन बच्चों को मेडल और गिफ्ट्स देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित संजुक्ता श्रीवास्तव के द्वारा बच्चों को चॉकलेट,चिप्स आदि वितरित किया गया। गिफ्ट और पुरस्कार पाकर बच्चे बहुत खुश थे।