Breaking News

रंग तरंग उत्सव में कलाकारों ने लगाए जमकर ठुमके

 

रिपोर्ट  बी.आर.मुराद IBN NEWS फरीदाबाद, हरियाणा

फरीदाबाद:लोक नृत्य कला रंग मंच पर हरियाणावी गाने के एक से बढ़कर एक कलाकारों ने रंग तरंग उत्सव के कार्यक्रम में जमकर ठुमके लगाकर हरियाणावी गीत व हरियाणावी संस्कृतिक कार्यक्रम को बहुत अच्छे से सफल बनाने में जमकर मेहनत की है | ये कार्यक्रम सेक्टर-31 स्थित एसआरएस टॉवर के ऑडिटोरियम में हुआ | जिसमें इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर रहे और राजेश नागर ने कलाकारों को सम्मानित भी किया |

तो वहीं लोक नृत्य कला रंग मंच के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी के समय से लेकर आज तक हम सभी कलाकारों के काम धंधे छुटे पड़े हैं | जिसमें लोक कला को बचाने के लिए नियंत्रण प्रयास करते रहेंगे | कोरोना महामारी को लेकर ज्यादा मंच पर फरीदाबाद शाखा द्वारा किया गया है और आगे भी करते रहेगें | कोरोना महामारी को देखते हुए हम सभी कलाकारों ने आज फरीदाबाद के एसआरएस टॉवर में ये कार्यक्रम आयोजित किया है जिसमें कि हरियाणा के सभी कलाकार उपस्थित हुए हैं,गुरमीत भड़ाना,रवि शर्मा,आन पाराशर,संतोष टन्डन,डॉ.सौरभ वर्मा,दिनेश गरौंडा,माही दिलावर,नीरज कौशिक इस कलाकारों में हंसी के कलाकार रहे नीरज कौशिक और हरियाणावी गाने गायक रहे हैं गुरमीत भड़ाना व डॉ.सौरभ वर्मा,जिसमें अभिनेत्री आन पाराशर ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की |

सम्मानीय अतिथि बृज मोहन भारद्वाज ने बताया कि जो कार्यक्रम आज हमने किया है इसका मैन मकसद यह था कि कोरोना को लेकर हमारे हरियाणा के तमाम कलाकार बेरोजगार होकर अपने-अपने घर बैठे हुए हैं इसलिए हमने इस कार्यक्रम से देश को संदेश दिया है कि हरियाणावी कलाकार किसी से कम नहीं सबसे आगे रहकर कला दिखा सकें | तो वहीं डॉ. सुनील शर्मा ने भी बताया कि कलाकार सिर्फ अपनी कला दिखाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और वह लंबे समय से खाली बैठ जाए तो उनकी कला का संदेश कहीं नही जा सकता है |

तो वहीं तिगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश नागर ने कलाकारों का हौसला बढ़ाते हुए मीडिया की बातचीत में बताया कि कलाकारों के लिए जल्द ही हरियाणा सरकार से कलाकारों के लिए बात करूंगा | और हरियाणावी कलाकारों ने हरियाणा में नही पूरे देश में हरियाणा का नाम रौशन किया है | इस मौके पर वीरेंद्र राठी,पृथ्वी,भावना,नीरज,अक्षेय ककड़,शशि बाला,कृष्ण अत्री,ये सभी मौके पर मौजूद रहे |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

साई धाम में सामूहिक विवाह समारोह में 25 जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:सांई धाम द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में 25 जोड़ों …