Breaking News

गोंडा: सरकारी कर्मचारियों की कूटरचित आईडी बनाकर जीपीएफ के नाम पर राजकीय धन का गबन करने वाला गिरोह के 05 अभियुक्त गिरफ्तार

रिपोर्ट अशोक सागर IBN NEWS गोंडा

🔹गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अरुण वर्मा पुत्र स्व0 मोहन लाल निवासी ग्राम भरबलिया बुजुर्ग आजाद चैक थाना रामगढ ताल जनपद गोरखपुर ( एकाउन्टेन्ट चकबन्दी विभाग गोरखपुर )
02. राजेश पाठक पुत्र केदारनाथ पाठक निवासी ग्राम कोल्हमपुर विशेन पठकौली थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ( लेखपाल हरैया तहसील बस्ती )
03. नानमून मौर्या पुत्र रामकेवल मौर्या निवासी गेड़सर मुरावन पुरवा थाना वजीरगंज जनपद गोण्डा हाल पता कोल्हमपुर थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ( ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक वजीरगंज )
04. अरुण श्रीवास्तव पुत्र रामलोचन श्रीवास्तव निवासी ग्राम इमलिया गुरदायाल थाना कोतवाली नगर जनपद गोण्डा ( एजेन्ट एस0बी0आई0 लाईफ एन्शोरेन्स )
05. प्रदीप दुबे पुत्र श्री दुर्गा प्रसाद दुबे निवासी पुरे परसदा पोखरा थाना तरबगंज जनपद ( ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक )

🔹बरामदगी-
01. 26 लाख 75 हजार नगद व 4 खातों में एक करोड़ 32 लाख रुपये फ्रीज कराये गयें।
(कुल बरामदगी 1 करोड़ 58 लाख 75 हजार)
02. 01 अदद डेस्कटाप।
03. 02 अदद लैपटाप।
04. 04 अदद मोबाईल फोन।
05. 01 अदद टेबलेट।
06. फर्जी चकबंदी विभाग के कर्मचारियों की 28 आई0डी0।

🔹अभियुक्तगणों की चिन्हित सम्पत्तिः-

अरुण वर्माः-
01 एक मकान अनुमानित कीमत 2.5 करोड़ स्थित बुद्ध विहार कालोनी तारामण्डल गोरखपुर।
02. 04 एकड़ जमीन झंगहा गोरखपुर अनुमानित कीमत 2 करोड़।
03. एक ज्वैलरी शाप स्थित आजाद चैक में 60 लाख निवेश।
05. दो प्लाट नौसड़ गोरखपुर अनुमानित कीमत 50 लाख।

राजेश पाठकः-

01. 30 कमरो का हास्टल अनुमानित कीमत 3 करोड़ जनपद अयोध्या।
02. देवकाली में एक मकान अनुमानित कीमत 50 लाख।
03. बूथ नं0-4 अयोध्या में प्लाट अनुमानित कीमत 20 लाख।
04. कोल्हमपुर जमीन अनुमानित कीमत 20 लाख।
05. शाहपुर में जमीन अनुमानित कीमत 12 लाख।
06. 22 लाख का सामान बिजली की दुकान में बेचने के लिये।

🔹पंजीकृत अभियोग-

01. मु0अ0सं0-86/21, धारा 419.420.467.468.471.409.411.120बी0 भादवि व 66, 66डी0 आई0टी0एक्ट थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा।

🔹संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 17.03.2021 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शैलेश कुमार पाण्डेय को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि जनपद गोण्डा के नवाबगंज स्थित भारतीय स्टेट बैक के कुछ खाता धारको के खातो में सन्दिग्ध तौर पर धनराशि स्थानांतरित हो रही है जिसमें नवाबगंज क्षेत्र के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक की संलिप्तता है। इस गोपनीय सूचना की जाँच पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने एसओजी टीम के माध्यम से करायी, सूचना प्रमाणित होने पर थाना नवाबगंज में मु0अ0स0 86/2021 धारा 419.420.467.468.471.120बी भादवि व 66,66डी आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने प्रभारी निरीक्षक नवाबगंज व एसओजी की संयुक्त टीम को प्रकरण का अनावरण करते हुए संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिये थे। जिसके क्रम में थाना नवाबगंज व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा सरकारी कर्मचारियो की कूटरचित आईडी बनाकर जीपीएफ के नाम पर फर्जी तरीके से पैसा गबन करने वाले गिरोह के पाँच सदस्यो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त अरुण वर्मा चकबन्दी विभाग गोरखपुर में एकाउन्टेण्ट के पद पर तैनात है जिसके द्वारा अपने साथी कर्मचारी पुनीत श्रीवास्तव के साथ मिलकर फर्जी सरकारी कर्मचारियो की लैपटाप व वेबसाइट के माध्यम से कई आई0डी0 बनाई गयी व फर्जी जीपीएफ बिल बनाकर विगत कई वर्षो में करोडो रुपयो जनपद गोण्डा ,गोरखपुर व देवरिया के कई खातो में अपने साथी लेखपाल राजेश पाठक व नानमून मौर्या ( एसबीआई ग्राहक सेवा केन्द्र ) के माध्यम से स्थानांतरित कर लिये। जिनमें से अबतक 45 खातो को चिन्हित किया जा चुका है। उक्त खातो में विगत तीन वर्षो में छः करोड रुपयो से ज्यादा का स्थानांतरण इस गिरोह द्वारा किया जा चुका है। अभियुक्त अरुण वर्मा, राजेश पाठक व गिरोह के अन्य सदस्यो द्वारा विगत दस वर्षो में इस फर्जी वाडे से कई करोड रुपयो की सम्पत्ति अर्जित की गयी है जिनको चिन्हित कर सीज करने की कार्यवाही प्रचलित है। अभियुक्तगणों को वास्ते रिमांड माननीय न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

🔹गिरफ्तार कर्ता टीम-

01. नि0 राजेश कुमार सिह (प्र0नि0 नवाबगंज )
02 .नि0 सुखवीर सिह भदौरिया ( नि0 अपराध नवाबगंज)
03. उ0नि0 अतुल कुमार चतुर्वेदी (एसओजी प्रभारी )
04. उ0नि0 राजकुमार सिह (एसओजी )
05. उ0नि0 सुनील कुमार सिह (एसओजी )
06. हे0का0 श्रीनाथ शुक्ला।
07. हे0का0 मुलायम।
08. हे0का0 अजीत चन्द्र।
09. हे0का0 राजेन्द्र।
10. हे0का0 राजू सिंह (सर्विलांस सेल)
11. का0 अमित यादव।
12. का0 अदित्य पाल।
13. का0 अरविन्द कुमार।
12. का0 अमितेश सिंह (सर्विलांस सेल)
13. का0 हृदय नारायण दीक्षित (सर्विलांस सेल)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …