Breaking News

विद्युत शवदाह गृह की मांग को एसईसीएल सीएसआर मद से स्वीकृति

 

ब्यूरो रिपोर्ट तीरथ पनिका IBN NEWS अनूपपुर मध्यप्रदेश

बिलासपुर- स्थानीय जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों तथा रहवासियों द्वारा बिलासपुर शहर में विद्युत शवदाह गृह की लगातार मांग की जा रही थी। इस संबंध मे जिला-प्रषासन के अनुरोध पर एसईसीएल प्रबंधन ने उक्तकार्य के लिए सीएसआर मद से स्वीकृति प्रदान कर दी है।

एसईसीएल इस हेतु जिला प्रशासन बिलासपुर को 149.71 लाख रूपये की सहायता राषि प्रदान करेगा। ये दो विद्युत शवदाह गृह बिलासपुर शहर के सरकण्डा एवं भारतीय नगर अवस्थित पारंपरिक मुक्तिधाम में स्थापित किए जायेंगे। एसईसीएल द्वारा दी गयी स्वीकृति में इलेक्ट्रिक क्रिमेटोरियम सिस्टम के साथ प्रदूषण नियंत्रण सिस्टम, अवशेष निष्कासन सिस्टम, विद्युत यंत्रों जैसे ट्रान्सफार्मर, पोल आदि की व्यवस्था तथा इस से जुड़े सिविल कार्य एवं पाँच वर्षों के लिए संचालन एवं अनुरक्षण का कार्य शामिल है। विदित हो कि हालिया समय में पर्यावरण हितैषी तकनीक के रूप में विद्युत शवदाह गृहो का चलन बढ़ा है तथा कोविड संक्रमगण के काल में इस का प्रयोजन सहूलियत प्रदान करता है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …