Breaking News

योगी सरकार का एक और बड़ा कदम! नए सत्र से मोबाइल एप पर पढ़ेंगे मदरसा बोर्ड के छात्र, 1000 शिक्षकों को प्रशिक्षण।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के सूबे के मदरसे में पढ़ने वाले ढाई लाख से ज्यादा छात्र भी मोबाइल एप के जरिए पढ़ाई कर सकेंगे. मदरसा बोर्ड के सदस्य जिरगामुददीन ने बताया कि मोबाइल एप तैयार करने का प्रस्ताव बोर्ड को भेज दिया गया है. बोर्ड परीक्षाफल घोषित होने के बाद मोबाइल एप तैयार कराने का काम किया जाएगा। बोर्ड पूरी कोशिश करेगा कि नए सत्र से छात्र मोबाइल एप पर अपनी पढ़ाई कर सके.

 

यूपी मदरसा बोर्ड के सदस्य जिरगामुददीन ने बताया कि प्रदेश में 558 अनुदानित मदरसे और करीब 17000 निजी मदरसे संचालित हो रहे हैं. इसमें करीब ढाई लाख से अधिक छात्र पढ़ रहे हैं। इस सत्र में मदरसों में ऑनलाइन शिक्षा दिए जाने का काम शुरू किया गया है. मदरसा शिक्षकों को ऑनलाइन ही मदरसा बोर्ड की निगरानी में प्रशिक्षित कराया जा रहा है.

 

ट्रेनिंग प्रोग्राम में कई एक्सपर्ट भी शामिल किए गए हैं. शिक्षकों को ऑनलाइन शिक्षा को प्रभावी कैसे बनाया जाए, इन बातों को बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मोबाइल एप को बनवाकर इसी सत्र से बच्चों की पढ़ाई करानी थी लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते अब छात्र नए सत्र से मोबाइल एप पर पढ़ाई कर सकेंगे।

About IBN NEWS

Check Also

देवरिया – पांचवे दिन 08 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

Ibn news Team DEORIA रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव अब तक 17 प्रत्याशियों द्वारा किया जा …