Breaking News

आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन हुआ

 

अतिथि देव भव परम्परा की परम्परा से अतिथियों का स्वागत सत्कार किया

 

शिक्षा, सेवा संस्कार, यह हमारी विधा भारती की मूल पद्धति रही है
मुख्य वक्ता प्रदीप कुमार सेन

बीगोद–रविवार को कस्बे के आदर्श विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया । सम्मेलन के दौरान मंचासीन अतिथियों ने मां भारती एवं मां सरस्वती के समक्ष दीप-प्रज्जवलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया! प्रधानाचार्य लोकेश कुमार भट्ट ने मंचासीन अतिथियों का परिचय करवाकर अतिथि देवो भव:की परम्परा के अनुसार स्वागत एवं सत्कार किया गया व प्रबंध समिति के सचिव एवं कार्यक्रम के मुख्यवक्ता-प्रदीप कुमार सेन ने बताया कि आज शिक्षा, सेवा, संस्कार यह हमारी विद्या भारती की मूल पद्धति रही हैं!पूर्व छात्र परिषद के माध्यम से समाज जागरण का कार्य पुरें देशभर में चल रहा है!

यह कार्यक्रम विद्यालय में प्रतिवर्ष आयोजित होता हैं! इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमन्त चन्दनानी ने बताया कि हिंदुत्व जीवनशैली एवं राष्ट्र भक्ति से ओत-प्रोत करने वाला संस्थान विद्या भारती ही है! विशिष्ट अतिथि बहिन निवेदिता पारीक, यज्ञनारायण पंडित ने विद्या मंदिर से प्राप्त संस्कारों को अनुभव के तौर पर प्रकट करते हुए विचारों का प्रकटीकरण किया! कार्यक्रम में कुल ४१पुरातन छात्र/छात्रा ने भाग लिया! जिसमें ३०छात्र व११ छात्राओं का सहभाग रहा। इनमें से वर्तमान में महाविद्यालय शिक्षा में अध्ययनरत, अधिवक्ता,व्यवसायी, कर्मचारी,सनदी लेखागार,शाखा प्रबन्धक के पद पर कार्यरत करने वाले विद्या निकेतन के पूर्व छात्र उपस्थित रहें! विद्या निकेतन के सभी आचार्य/दीदी ने कार्यक्रम की योजना-रचना में सहयोग प्रदान किया, मंच संचालन पूर्व छात्र परिषद के प्रभारी नारायण लाल पारीक ने किया,यह जानकारी जगदीश चन्द्र सालवी ने दी!


(फोटो कैप्सन-1- दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम शुभांरम्भ करते, मंच मंचासीन अतिथि

2- कार्यक्रम में मौजूद व्यवसायी, लेखाकार कर्मचारी अधिवक्ता शाखा कर्मचारी व जनप्रतिनिधि मौजूद)
फोट़ो-प्रमोद कुमार गर्ग

सर इस न्यूज दोनो फोटो लगावे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …