Breaking News

20 में 17 निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुखों को एडीएम वित्त ने दिया प्रमाण पत्र।

रिपोर्ट ब्यूरो

गोरखपुर। बृहस्पतिवार को हंगामे, बवाल और मारपीट के बीच ब्लॉक प्रमुख पद के लिए हुए नामांकन में 20 में से 17 ब्लॉक में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुये । तीन ब्लॉक में सीधा मुकाबला होगा। शुक्रवार को खजनी ब्लॉक से रंजना सिंह ने पर्चा वापस ले लया है। ऐसे में यहां भाजना उम्मीदवार अंशु सिंह निर्विरोध हो गई हैं। जिन ब्लॉकों में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुये है उनमें खजनी में अंशु सिंह, गगहा में शिवाजी चन्द, गोला में कुशमावती देवी, कैम्पियरगंज में अश्वनी जायसवाल, भरोहिया से डॉ. सुनीता सिंह, जंगल कौड़िया से बृजेश यादव, पाली से शशि प्रकाश सिंह, पिपराइच से जनार्दन जायसवाल, कौड़ीराम में नीता सिंह, खोराबार में शिव प्रसाद जायसवाल, सरदारनगर से शशिकला यादव, ब्रह्मपुर से सुमन यादव, पिपरौली ब्लॉक से दिलीप कुमार यादव, चरगांवा से वंदना सिंह, भटहट से रेखा सिंह, बांसगांव से लालमती सहजनवां से कवल्दीप वेलदार निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं एडीएम वित्त रिटर्निंग अफसर जिलाधिकारी के निर्देशानुसार निर्विरोध निर्वाचित हुए प्रत्याशियों को प्रणाम पत्र जिलाधिकारी कार्यालय में वितरण किया गया। अब बेलघाट, उरुवां, और बड़हलगंज में दो या तीन प्रत्याशियों के नामांकन की वजह से इन ब्लॉकों में मुकाबला 10 जुलाई को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक मतदान होगा। उसी दिन तीन बजे के बाद मतों की गिनती होगी।

About IBN NEWS

Check Also

गाजीपुर मतगणना स्थल पहुचे अफसर डीएम ने कहा कट गयी विजली तो अंजाम के लिए तैयार रहे विभाग

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत निर्वाचन …